5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली

झालावाड़ की कृतिका व फलौदी की देशना राज्य में रही अव्वल, काबिना मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने सौपे चैक

झालावाड़ की कृतिका व फलौदी की देशना राज्य में रही अव्वल, काबिना मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने सौपे चैक

Google source verification

अध्यात्म परिवार का प्रदेश स्तरीय पारितोषिक वितरण समारो
हिण्डौनसिटी. अध्यात्म परिवार ग्रुप के तत्वावधान में स्थानीय सकल जैन समाज के सहयोग से रविवार को अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में प्रदेश स्तरीय पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमेंं मुख्य अतिथि राज्य के कै बिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने भगवान महावीर का जीवन परिचय एवं सिद्धांत विषय हुए निबंध प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेताओं को पुरस्कार राशि का चैक व सम्मान सामग्री प्रदान की। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में फलौदी जिले के गांव खिंचन की देशना विद्यासागर जैन व कनिष्ठ वर्ग में झालावाड़ जिले की चांदखेड़ी तहसील के गांव खानपुर की कृतिका मुकेश नागर प्रथम रही। दोनों को 302550 रुपए का चेक सौपा।
गनिवर्य मणिरत्न सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि भगवान महावीर के 2500 वर्ष पहले दिए शांति, अहिंसा और सौहार्द के संदेश सदैव प्रासंगिक करेंगे। इस सिद्धांतों की आज पूरे विश्व को जरुरत है। तभी विश्व में शांति स्थापित हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि जहां महावीर विराजते हैं, वहां सुब कुछ ठीक रहता है। जातिवाद के माहौल में श्रीमहावीरजी नगरी सामाजिक सौहार्द की मिसाल है। जहां जाटव , गुर्जर और मीणा समाज के लोग जिनेंद्र की रथ यात्रा से सदियों से परस्पर सामंजस्य बनाए हुए हैं। सामारोह में गनिवर्य मणिरत्न सागर महाराज ने आशीर्वचन दिए। अध्यात्म परिवार के मैनेजिंग ट्रस्टी हितेंद्र मोता ने निबंध प्रतियोगिता की परिकल्पना और आयोजन में राज्य सरकार के सहयोग के बारे मेंं बताया। उन्होंने बताया कि प्रारंभ से अंत इस आयोजन के लाभार्थी भामाशाह बाबूलाल भंसाली रहे हैं। समारोह में डॉ.मीणा, हितेंद्र मोता, विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति अरविंद जैन, लोकसभा चुनाव की भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव, डाईट करौली के प्राचार्य पुष्पेंद्र शर्मा ने वरिष्ठ वर्ग में उपविजेता जिला सांचौर के गांव कारौला के कुलदीप किशोर कुमार गर्ग व कनिष्ठ वर्ग में राजसमंद के गांव मुण्डोल के निखिल रोशन जाट को पुरस्कृत किया गया। दोनों को 102550 रुपए का चेक , शील्ड, , प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इससे पूर्व समारोह में अतिथियों का स्वागत किया गया।
भजन संगीत ने किया मुग्ध-
समारोह में बाहर से आई ऑर्केस्ट्रा के गायकों ने भगवान महावीर के भजनों की धुन और प्रस्तुतियों से प्रदेश भर से आए प्रतियोगिता संभागियों व आगंतुकों को मुग्ध कर दिया। आयोजन स्थल के मुख्यद्वार पर शहनाई व नगाड़े वादन से अतिथियों का स्वागत किया गया।

इन्हें भी मिला पारितोषित
आयोजन समिति के अशोक जैन व एसीबीईओ रिद्धी चंद जैन ने बताया कि प्रदेश स्तरीय विजेता व उपविजेता के अलावा जिला स्तर पर श्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों को नवाजा गया। इसके तहत दोनों वर्गों में हर जिले में टॉपर विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए तथा प्रत्येक वर्ग के 10 विद्यार्थियों को एक-एक हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।