scriptविधिक जागरुकता शिविर में बालिकाओं को दी कानूनी जानकारियां | Legal information given to girls in legal awareness camp | Patrika News

विधिक जागरुकता शिविर में बालिकाओं को दी कानूनी जानकारियां

locationकरौलीPublished: Feb 08, 2019 11:36:09 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

www.patrika.com

karauli hindi news

विधिक जागरुकता शिविर में बालिकाओं को दी कानूनी जानकारियां

करौली. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विधिक जागरुकता शिविर में बालिकाओं को विभिन्न कानूनी जानकारियां दी गई।

इस मौके पर प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रेखा यादव ने विद्यालय में संचालित लीगल लिटरेसी क्लब में बालिकाओं द्वारा ली गई शिक्षा को लेकर सवाल पूछे।

इस मौके पर प्राधिकरण सचिव ने उपस्थित बालिकाओं व विद्यालय स्टाफ को पीडि़त प्रतिकर स्कीम, बाल विवाह, स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता, उपभोक्ताओं के अधिकार, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन योजना व बालिकाओं के साथ हो रहे दुव्र्यवहार को लेकर कानूनी जानकारियों से अवगत कराया।
साथ ही बालिकाओं को वर्ष 2019 में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता ईमामुद्दीन खान व राजेशकुमार शर्मा ने भी बालिकाओं व विद्यालय स्टाफ को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व कानूनी जानकारियां प्रदान की। शिविर में प्रधानाचार्य निर्मला शर्मा, लीगल लिटरेसी क्लब प्रभारी उमेरसिंह आदि मौजूद थे।
कॉलेज में शुरू हुई नि:शुल्क कोचिंग क्लास
करौली. स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार से दक्षता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लासेज की शुरूआत हुई। छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं आरएएस, बैंक पीओ, क्लर्क, एसएससी, रेलवे, प्री बीएड, प्रीएसटीसी आदि परीक्षाओं की तैयारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
कोचिंग क्लासेज की शुरूआत प्राचार्य ऋषिकुमार शर्मा ने की। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. हरिकेश मीना ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम एवं तैयारी के लिए आवश्यक पाठ्य पुस्तकों, पत्रिकाओं के अध्ययन के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के सहसमन्वयक डॉ. रीतेश जैन, सुमरे सिंह मीना, संकाय सदस्य नेहा मीना, मंजू शर्मा, सुमित्रा मीना, वीरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो