scriptचुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे रहेंगे हावी | National issues remain dominant in elections | Patrika News

चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे रहेंगे हावी

locationकरौलीPublished: Mar 24, 2019 11:25:32 am

Submitted by:

Anil dattatrey

#Mudda_kya _hai मुद्दा क्या है… में लोगों से लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर चर्चा

hindaun karauli news

चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे रहेंगे हावी

हिण्डौनसिटी. राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा का दौर शुरू होने के साथ ही लोकसभा चुनाव की चर्चाओं से शहर में भी राजनीतिक माहौल में भी तेजी आने लगी है। शनिवार को राजस्थान पत्रिका के मुद्दा क्या है कार्यक्रम के तहत डेम्परोड बाजार में चाय की दुकान पर लोगों ने चुनाव में असरदार मुद्दों पर चर्चा की।
तीन दशक के लोगों को चाय पिला रहे गोपाल लाल ने पतीले में उबलती चाय को संभाले हुए किया चायवाले अब चौकीदार बन गए हैं। पांच साल में स्टेटसिबल बदल लिया। महीनों से टीवी और अखबारों में छाया रफाल विमान चुलावी सभाओं में मुदï्दा बन जनता के मूड़ को बदलेगा। खोखलियानकापुरा के किसान नेमीलाल ने कहा कि पांच साल में सरकार द्वारा किए आर्थिक बदलावों से किसान प्रभावति हुए हैं। नोटबंदी के दौर में खासी परेशानी झेलनी पड़ी। खोखलियानकापुरा की धर्मसिंह ने बताया कि उन्हें मुद्दोंं के बारे में पता नहीं है, लेकिन चुनाव के समय ही वे कुछ निर्णय लेंगे। जाट की सराय के शहजाद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ की एयर स्ट्राइक को सरकार के लिए सकारात्मक बताया। कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के लिए बहुत बेहतर काम किए हैं। शहजाद ने कहा कि पाकिस्तान की आतंकी करतूत के खिलाफ हिन्दुस्तानी हिन्दू-मुस्लिम एक जुट हैं। खेड़ली गुर्जर गांव के निवासी भरत गुर्जर ने बताया कि आम चुनाव में मोदी के कार्य ही मुद्दा बनेंगे। वे उनके कार्यकाल से खुश हैं। ग्वालियर के राकेश सोलंकी ने बताया कि मध्यप्रदेश में भले ही सत्ता परिवर्तन किया है, लेकिन देश के हित को ध्यान में रखेंगे। नोटबंदी से देश में आर्थिक सुधार हुए हैं। किसान रूपसिंह का कहना था कि अभी करौली-धौलपुर क्षेत्र में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है। उम्मीदवारों के सामने आने पर ही तय किया जाएगा। क्षेत्र के मुद्दों पर भी सोचा जाएगा। बजनियानकापुरा के फतेहसिंह ने कहा कि वे सोच समझ का वोट देेंंगे। ढिंढोरा के नारायण सिंह डागुर ने कहा कि वर्तमान सरकार के कामकाज से खुश है। युवा चाय वाले प्रतीक गुप्ता ने कहा कि युवा सरकार के कार्यों से खुश हैं, उन्हें खुद के लिए ज्यादा नहीं मिला, लेकिन सरकार ने पांच वर्ष में देश में बहुत बदलाव कर दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो