
करौली.
गंगापुर मार्ग स्थित बरखेड़ा पुल के समीप रविवार शाम एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित ( Bike Accident In Karauli ) होकर डिवाइडर से टकराने से एक युवक की मौत ( Young Man Death In Bike Accident ) हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
यह है पूरा मामला ( karauli crime news )
जानकारी के अनुसार मण्डरायल के होरिया पाड़ा निवासी दीपक व उसका दोस्त गणेश जाटव मोटरसाइकिल से गंगापुर सिटी जा रहे थे। करौली में बरखेड़ा पुल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों जने घायल हो गए, जिन्हें सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद गणेश को मृत घोषित कर दिया, वहीं दीपक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया।
मोटरसाइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत, दो घायल
इसी प्रकार एक अन्य मामलो में दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को यहां सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक मण्डरायल के सीतापुरा निवासी मुकेश तथा मंडरायल के तुरसंगपुरा पांचौली निवासी चेतराम अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर सवार थे। इसी दौरान मण्डरायल के औंड मोड़ के समीप दोनों बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इससे दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए।
( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह भी पढ़ें...
Published on:
02 Feb 2020 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
