scriptशक्ति चेतना जागरण शिविर की तैयारी, राष्ट्रीय महासचिव का ब्राह्मण समाज ने किया अभिनन्दन | Preparation of Shakti Chetna Jagaran Camp, Brahman Samaj of National | Patrika News
करौली

शक्ति चेतना जागरण शिविर की तैयारी, राष्ट्रीय महासचिव का ब्राह्मण समाज ने किया अभिनन्दन

www.patrika.com

करौलीFeb 02, 2019 / 11:33 pm

Dinesh sharma

karauli hindi news

शक्ति चेतना जागरण शिविर की तैयारी, राष्ट्रीय महासचिव का ब्राह्मण समाज ने किया अभिनन्दन

करौली. भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट की ओर से आगामी 16-17 फरवरी को जयपुर में मानसरोवर स्थित राजस्थान हाउसिंग बोर्ड मैदान पर नशामुक्ति महाशंखनाद (शक्ति चेतना जनजागण शिविर) का आयोजन होगा।

आयोजन को लेकर शनिवार को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अजय अवस्थी यहां पहुंचे और कार्यक्रम की जानकारी दी। इस मौके पर ब्राह्मण समाज की ओर से उनका अभिनन्दन किया गया। ब्राह्मण समाज अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय सहित शम्भूदयाल शर्मा, ललित हरदैनिया, विष्णु लवानिया, माघवेन्द्र मेहरा, विष्णु दरुरा, राकेश पाठक आदि ने उन्हें भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट कर दुपट्टा ओढ़ाया।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अवस्थी ने बताया कि मध्यप्रदेश के शहडोल जिला अन्तर्गत मऊ (ब्यौहारी) भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक गुरुदेव परमहंस योगीराज नशामुक्ति महाशंखनाद में मार्गदर्शन, नशामुक्ति महाशंखनाद, गुरुदीक्षा, नशामुक्त समाज के लिए संकल्प दिलाएंगे।
साथ ही नशामुक्त राजस्थान प्रदेश के निर्माण के लिए सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में मां भगवती दुर्गाजी के भजन, दिव्य आरती, प्रणाम एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी होगा।

नशा मुक्ति शिविर का होगा आयोजन
करौली. नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला मानसिक रोग इकाई व स्मार्ट क्लब करौली के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति चिकित्सा शिविर शिवा एकेडमी स्कूल हिण्डौन गेट के समीप लगेगा।
शिविर का उद्घाटन साढ़े दस बजे पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा करेंगी तथा नगरपरिषद के उपसभापति अजय प्रजापत, व शिवा एकेडमी स्कूल के निदेशक सुधीर नायर मौजूद रहेंगे।
शिविर में मनोचिकित्सक प्रेमराज मीना व फीजिशयन डॉ. कैलाश मीना मरीजों का उपचार कर दवाइयों का वितरण करेंगे। शिविर में विभिन्न प्रकार की जांच भी नि:शुल्क की जाएंगी। शिविर दो बजे तक चलेगा

Home / Karauli / शक्ति चेतना जागरण शिविर की तैयारी, राष्ट्रीय महासचिव का ब्राह्मण समाज ने किया अभिनन्दन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो