3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Farmers: भिंडी की खेती से किसान मालामाल, इस तरह खेती से हो रहा दोगुना मुनाफा

काला सोना सरसों के लिए मशहूर माड़ क्षेत्र की काली चिकनी मिट्टी में एक किसान ने नवाचार करते हुए भिंडी की पैदावार की है। इससे किसान को लाखों रुपए का मुनाफा हुआ है।

2 min read
Google source verification
bhindi ki kheti

Photo- Patrika

राजस्थान के करौली जिले के गुढ़ाचंद्रजी क्षेत्र में सब्जियों की खेती के अन्तर्गत भिंडी की पैदावार में किसानों का रुझान बढ़ रहा है। किसान बत्तीलाल मीना ने बताया कि दो बीघा भूमि में 3 महीने पहले भिंडी की बुवाई की थी। पिछले एक माह से भिंडी की तुड़ाई कर बाजार में बेच रहा है।

रोजाना 50-60 किलो भिंडी की बाजार में सप्लाई हो रही है। अन्य किसान भी भिंडी में पैदावार में रुचि दिखा रहे हैं। किसान ने बताया कि उसने भिंडी की खेती में जैविक खाद देने के साथ उसने देशी दवाइयों से कीटों का उपचार किया। जैविक खेती से तैयार भिंडी खाने में स्वादिष्ट लगती है। साथ ही बाजार में भी अच्छे दाम मिलते हैं। इससे किसान को दोगुना मुनाफा होता है।

ऐसे करें बुवाई

सहायक कृषि अधिकारी कैलाश चन्द्रवाल ने बताया कि अधिक उत्पादन के लिए सही तरीके से बुवाई पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने बताया कि बुवाई के लिए बीज उचित मात्रा लेवें।

वर्षा ऋतु के लिए 12 किलो प्रति हैक्टेयर तथा गर्मी के समय 20 किलो बीज प्रति हैक्टेयर काम लेवें तथा कतार से कतार की दूरी गर्मी में 30 सेमी और वर्षा ऋतु में 45-60 सेमी रखें। तथा पौधे से पौधे की दूरी गर्मी में 12 सेमी और वर्षा में 30-45 सेमी रखें।

बीज उपचार तथा समय-समय पर कीट व रोगों के नियंत्रण करने से किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। वर्षा ऋतु में 150-200 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादन प्राप्त होता है जिससे किसान कम भूमि में ही बहुत अच्छा मुनाफा कमा रहे है। जिससे आर्थिक स्तर मजबूत हो रहा है।

जानिए भिंडी की सब्जी खाने के फायदे

भिंडी की खेती गर्मी व वर्षा ऋतु में होती है। इसमें उच्च रेशे पाए जाने के कारण शुगर की मात्रा नियंत्रित रहती है। आंतों के लिए भी फायदेमंद है। हृदय रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें विटामिन ए, बी, सी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, लोहा, तथा मैग्नीशियम, आयोडीन पर्याप्त मात्रा में रहते हैं।