scriptसाहब: सरकार की जमीन पर हो गए कब्जे,अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं मिल रहा पुलिस का जाप्ता तमतमाए मेला मजिस्ट्रेट ने हाथों-हाथ अतिक्रमण हटाने के दिए आदेश | Sir: Capture of the government is not available for the occupation of | Patrika News
करौली

साहब: सरकार की जमीन पर हो गए कब्जे,अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं मिल रहा पुलिस का जाप्ता तमतमाए मेला मजिस्ट्रेट ने हाथों-हाथ अतिक्रमण हटाने के दिए आदेश

rajasthan patrika hindi news.com

करौलीMar 25, 2019 / 07:38 pm

vinod sharma

Sir: Capture of the government is not available for the occupation of the land, the removal of encroachment Tomato fair magistrate ordered to remove hand-to-hand encroachment

साहब: सरकार की जमीन पर हो गए कब्जे,अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं मिल रहा पुलिस का जाप्ता तमतमाए मेला मजिस्ट्रेट ने हाथों-हाथ अतिक्रमण हटाने के दिए आदेश


तमतमाए मेला मजिस्ट्रेट ने हाथों-हाथ अतिक्रमण हटाने के दिए आदेश
करौली. साहब: सरकार की जमीन पर कब्जा कर मेले से पहले ही भू-माफियाओं ने उसे किराए पर बेच दिया है। इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए मांगने के बाद भी पुलिस जाप्ता नहीं मिल रहा है।
कैलादेवी में सोमवार को हुईमेला समीक्षा बैठक में सरपंच प्रतिनिधि मदनलाल मीना के इतना कहते ही सन्नाटा पसर गया। बैठक में मेला मजिस्ट्रेट व उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव सिंह यादव पार्किंग व मेले की अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान सरपंच के प्रतिनिधि ने बताया कि सड़क क्षेत्र की आबादी की जमीन पर भू-माफियों ने अतिक्रमण कर लाखों रुपए में किराए पर बेच दिया है। इससे पंचायत को मेले की व्यवस्था करने में परेशानी होगी, उन्होंने पुलिस पर अतिक्रमण हटाने के लिए जाप्ता नहीं देने का आरोप लगाया।
इस पर थानाधिकारी केशर सिंह ने नाराजगी जाहिर करते कहा कि लिखित में जाप्ता मांगा नहीं गया। इसी बात को लेकर दोनों में काफी देर तक बहस होती रही। मेला मजिस्ट्रेट ने लिखित में देने को कहा। यह चर्चा चल रही थी। इसी बीच पंचायत ने अतिक्रमण हटाने के लिए लिखित में पत्र मेला मजिस्ट्रेट को पकड़ा दिया, जिस पर उन्होंने तत्काल विकास अधिकारी को पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। इस दौरान बिजली, पानी तथा सफाई के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर २८ मार्च तक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक महेश शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं तथा ३०० सफाईकर्मी मेले में तैनात किए हैं। उन्होंने मेले तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में सीएमएचओ दिनेश मीना, विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, सहायक कलक्टर रामचंद्र मीना, पुलिस उपअधीक्षक मुंशीराम मीना, सरपंच फूलवती मीना, रोडवेज स्टैण्ड करौली के प्रभारी अशोक जैन आदि मौजूद थे।
अधूरी तैयारियों पर जताई नाराजगी
कैलादेवी मेले में मात्र एक सप्ताह शेष है, लेकिन कैलादेवी में पार्किंग स्थान के लिए रास्ता नहीं निकाला गया है। सरपंच ने बताया कि जल्द ही खेतों से फसल कट जाएगी, खेतों के बीच से रास्ता निकाला जाएगा। इस पर मेला मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस ने भी नाराजगी जताई। कैलादेवी के थानाधिकारी ने बताया कि करणपुर मार्ग पर वन विभाग ने पार्किग के बोर्ड लगाने से रोक दिया है। बोर्ड के अभाव में श्रद्धालुओं को पता ही नहीं चलेगा कि पार्किग कहां पर है। इसी प्रकार गंगापुर सिटी मोड़ से कैलादेवी तक की सड़क की मरमम्त अभी तक नहीं हुई है। मेला मजिस्ट्रेट ने सड़क व बाइपास का निर्माण कराने को कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो