scriptमनी वंृदावन में साकार हुआ शाही स्नान का नजारा,आस्था के जलते दीपों के बीच पांचना में लगाई आस्था की डुबकी | The sight of the royal baths, which took place in the mini-river, the | Patrika News

मनी वंृदावन में साकार हुआ शाही स्नान का नजारा,आस्था के जलते दीपों के बीच पांचना में लगाई आस्था की डुबकी

locationकरौलीPublished: Feb 10, 2019 10:03:05 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi news.com

The sight of the royal baths, which took place in the mini-river, the dip of faith in the 5th between the burning lights of faith

मनी वंृदावन में साकार हुआ शाही स्नान का नजारा,आस्था के जलते दीपों के बीच पांचना में लगाई आस्था की डुबकी


करौली. मिनी वृंदावन की संस्कृति से ओतप्रोत करौली नगरी में शनिवार को कुंभ के शाही स्नान का नजारा सकारा हो उठा। सजी-धजी बग्गियों में सवार संत और ऊंट-घोड़ो पर सजी सजीव झांकियों के बीच गूंजते भजन-कीर्तन और शाही स्नान में गंगा मय्या के जयकारों के गंूजते स्वरों ने करौली में ही कुंभ सा अहसास करा दिया।
मौका था चैनपुर ब्रह्मऋषि भक्त मण्डल की ओर से शनिवार को पांचना पुल पर कुंभ स्नान महोत्सव का। करौली में पहली बार आयोजित हुए इस कार्यक्रम के प्रति महिला-पुरुषों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। शाही स्नान के लिए लालयित श्रद्धालुओं के आगे कड़कड़ाती सर्दी भी नतमस्तक नजर आई। सुबह जल्दी ही अनेक श्रद्धालु भगवान मदनमोहनजी पहुंच गए, जहां ध्वज पूजन किया। बाद में गोपालजी मंदिर में कलश पूजन के बाद करीब ९.३० बजे शाही स्नान के लिए शोभायात्रा रवाना हुई। गाजे-बाजे के साथ डीजे पर बिखरते भजनों के बीच सुसज्जित बग्गी में चैनपुर के संत भगवानदास, धू्रवघटा आश्रम के संत हरिन्द्रानन्द सरस्वती एवं पंडित रमेशचन्द शास्त्री सवार थे। वहीं घोड़े पर राधे बाबा ध्वज थामे तो ऊंटों और ऊंटगाड़ी में हनुमानजी, राधा-कृष्ण आदि झांकियां सजी थी। जिन्हें देखने के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी। पांचना पुल पहुंचने पर संत भगवानदास के सान्निध्य में गंगा आरती, संत पूजन करने के साथ श्रद्धालुओं ने पांचना में डूबकी लगाई। साथ ही पांचना में आस्था के दीप भी जलाए। इस मौके पर संत भगवानदास ने प्रवचन कर स्नान के महत्व पर प्रकाश डाला। पंडितों, संतों को सम्मानित भी किया गया। श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण भी किया गया। इस मौके पर वैद्य रमणस्वरूप लवानिया, दीनदयाल शर्मा, रोहिताश राणा, गोविन्द पंडित, रघुनाथ पंडित आदि मौजूद थे।
पुष्पवर्षा कर स्वागत
मदनमोहनजी मंदिर से रवाना हुई यात्रा का रास्ते में कई जगह स्वागत किया गया। गुलाब बाग में खाद्य व्यापार संघ के मुकेश बेनी, अरविन्द खाद वाले, मासलपुर चुंगी के समीप समयसिंह मीना चैनपुर, रमाकांत शर्मा कसारा, रामसहाय मीना तथा आयकर बिक्रीकर सलाहकर गिरधारी गुप्ता ने भी स्वागत किया।
पुष्पवर्षा कर स्वागत
मदनमोहनजी मंदिर से रवाना हुई यात्रा का रास्ते में कई जगह स्वागत किया गया। गुलाब बाग में खाद्य व्यापार संघ के मुकेश बेनी, अरविन्द खाद वाले, मासलपुर चुंगी के समीप समयसिंह मीना चैनपुर, रमाकांत शर्मा कसारा, रामसहाय मीना तथा आयकर बिक्रीकर सलाहकर गिरधारी गुप्ता ने भी स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो