27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करौली में बांध में डूबने से महिला सहित तीन जनों की मौत, शादी समारोह में आए थे

नादौती थाना क्षेत्र के रौंसी गांव में शनिवार को बांध में डूबने से तीन जनों की मौत हो गई। एक जने को गंभीर हालत में रेफर किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

करौली। नादौती थाना क्षेत्र के रौंसी गांव में शनिवार को बांध में डूबने से तीन जनों की मौत हो गई। एक जने को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। बताया गया है कि इनमें से कोई भी तैरना नहीं जानता था। मृतकों में युवती, बालक सहित महिला शामिल है। पुलिस के अनुसार रौंसी गांव में एक शादी समारोह में बाहर से मेहमान आए हुए थे।

दोपहर को रौंसी गांव के बांध पर सोनिया वाल्मीकि (18) निवासी अम्बाला, हरियाणा, रानी (16) पुत्री राहुल वाल्मीकि निवासी झिरगा फिरोजपुर हरियाणा, काजल (39) पत्नी राहुल वाल्मीकि निवासी झिरका फिरोजपुर हरियाणा, विराट पचेरवाल (13) पुत्र राजेश वाल्मीकी निवासी रौंसी नहाने चले गए थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में दर्दनाक हादसा: महिला को घसीटती रही बेकाबू भैंस, मौके पर मौत

इस दौरान संतुलन बिगड़ने से बालक विराट गहरे पानी चला गया और डूबने लगा। जिसे बचाने का सोनिया, रानी व काजल ने प्रयास किया। लेकिन वे भी गहरे पानी में डूब गए। जिसके बारे में पास में ही भैरवजी मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे लोगों को पता चला।

उन्होंने चारों को पानी से निकाला और गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नादौती पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने काजल, रानी व विराट को मृत घोषित कर दिया। वहीं सोनिया को गंभीर हालत में गंगापुरसिटी रेफर कर दिया गया।

थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि मृतक विराट का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं रानी व काजल का शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। हरियाणा से परिजनों के आने बाद रविवार को दोनों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।