scriptकरौली में गूंजे अंजनी माता के जयकारे, लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की | Wished to be happy | Patrika News

करौली में गूंजे अंजनी माता के जयकारे, लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की

locationकरौलीPublished: Nov 19, 2018 06:30:39 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi.com

Wished to be happy

करौली में गूंजे अंजनी माता के जयकारे, लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की


करौली. देवउठनी एकादशी के अवसर पर करौली के अंजनी माता के आयोजित मेले में सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इस दौरान आधा किलोमीटर तक का एरिया अंजनी माता के जयकारों से गूंज उठा। अंजनी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तडक़े चार बजे से दर्शनों के लिए पहुंचना शुरू हो गया, शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ जयकारे लगाती आई, बडे -बुजुर्ग भी दर्शनों के लिए पहुंचे। करौली,सवाईमाधोपुर, धौलपुर के अलावा मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के श्रद्धालुओं की दर्शनों के लिए भीड़ लगी रही। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था की गई। करौली कोतवाली व सदर थाना पुलिस मंदिर पर तैनात रही। पुलिस ने संदिग्ध जेबकतरों को गिरफ्तार भी किया। अंजनी विकास विकास एवं सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छाया. पानी तथा बिजली की ठीक प्रकार से व्यवस्था की गई।
दुकानों पर लगी रही भीड़
अंजनी माता के मेले के अवसर पर अस्थायी दुकान भी लगाई गई। भोग प्रसाद की दुकानों के अलावा खेल-खिलौने तथा महिलाओं के सौन्द्रय प्रसाधनों की दुकान लगी। जिन पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। दर्जनों की संख्या में दुकानों पर लाखों की खरीदारी की गई। करौली के दुकानदारों के अलावा भरतपुर व धौलपुर के दुकानदारों ने दुकाने लगाई।
पहलवानों ने की जोर-अजमाइश
मेले में शाम के समय मांची ग्राम पंचायत की ओर से कुश्ती दंगल हुआ। दंगल में दर्जनों की संख्या में पहलवानों ने जोर-अजमाइश की। सरपंच हरि सिंह मीना ने बताया कि छोटे-छोटे बालकों से कुश्ती की शुरुआत की गई। बाद में क्षेत्र के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया।
पहलवानों ने की जोर-अजमाइश
मेले में शाम के समय मांची ग्राम पंचायत की ओर से कुश्ती दंगल हुआ। दंगल में दर्जनों की संख्या में पहलवानों ने जोर-अजमाइश की। सरपंच हरि सिंह मीना ने बताया कि छोटे-छोटे बालकों से कुश्ती की शुरुआत की गई। बाद में क्षेत्र के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया।
दुकानों पर लगी रही भीड़
अंजनी माता के मेले के अवसर पर अस्थायी दुकान भी लगाई गई। भोग प्रसाद की दुकानों के अलावा खेल-खिलौने तथा महिलाओं के सौन्द्रय प्रसाधनों की दुकान लगी। जिन पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। दर्जनों की संख्या में दुकानों पर लाखों की खरीदारी की गई। करौली के दुकानदारों के अलावा भरतपुर व धौलपुर के दुकानदारों ने दुकाने लगाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो