
करौली। आस्था धाम कैला देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में यहां यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए कैलादेवी में बाईपास सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है।
कैलादेवी में बाईपास सड़क निर्माण के लिए विधायक हंसराज मीना ने बुधवार को शिलान्यास किया। करीब सात 7 किलोमीटर के बाईपास निर्माण पर करीब 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इस मौके पर विधायक हंसराज मीना ने स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं और स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर बाईपास सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।
विधायक ने कहा कि कैलादेवी बाईपास रोड बनने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके अलावा इस बाईपास के जरिए आसपास के गांवों के लोगों का भी आवागमन सुगम हो सकेगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही समस्याओं से अवगत कराया।
Updated on:
24 Jan 2025 05:28 am
Published on:
23 Jan 2025 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
