16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवर ने भाभी के साथ किया दुराचार, लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार

पीड़िता की मानें तो उसका ससुर और पति भट्टे पर मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। इसी बीच महिला के सगे देवर ओमकार पुत्र राजपाल ने शराब के नशे में धुत्त होकर मौके का फायदा उठाकर घर में खींच लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

कासगंज। भाभी देवर के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक देवर ने अपनी भाभी को बंधक बनाकर दुराचार की वारदात को अंजाम दिया। दुराचारी के चुंगल से छूटी पीड़िता को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- हिंदूवादी संगठन ने लगाया पोस्टर, ‘बीमा कराकर देखें फिल्म छपाक’

यह भी पढ़ें- बरेली निर्भया कांड में आदालत ने सुनाया फैसला, दरिंदों को फांसी की सजा

मामला कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव एक गांव का है। पीड़िता की मानें तो उसका ससुर और पति भट्टे पर मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। इसी बीच महिला के सगे देवर ओमकार पुत्र राजपाल ने शराब के नशे में धुत्त होकर मौके का फायदा उठाकर घर में खींच लिया। जहां ओमकार ने दुराचार की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दुष्कर्म करने के बाद आरोपी महिला को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया। घटनाक्रम की जानकारी पर घर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मदद से चिकित्सीय परीक्षण के लिए कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच Deepika Padukone Movie Chhappak रिलीज, सिनेमाघरों के बाहर पुलिस तैनात

वर्जन

एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि सुल्तानपुर गांव में एक महिला के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।