31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेड कॉन्स्टेबल ने थाने में किशोर के साथ किया कुकर्म, एएसपी ने भेजा जेल

यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश यादव ने किशोर को साबून मंगाने के लिए थाने में बुलाया और कमरे में बंद कर कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Accused

हेड कॉन्स्टेबल ने थाने में किशोर के साथ किया कुकर्म, एएसपी ने भेजा जेल

कासगंज। यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। हेड कॉन्स्टेबल की करतूत जब उजागर हुई तो आला अधिकारियों को जवाब देते नहीं बना हालांकि तुरंत ही एसपी ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबिल को निलंबित करते हुए जोल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- लूट के बाद सामूहिक दुष्कर्म मामला: दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, तीन फरार

सबूत मंगाने के बहाने बुलाया पुलिस स्टेशन

मामला सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र का है। यहां थाने में अखिलेश यादव नाम का सिपाही हेड कॉन्स्टेबल के तौर पर तैनात था। पुलिस एफआईआर के मुताबिक अखिलेश यादव ने एक नाबालिग किशोर को साबून मंगाने के लिए थाने में बुलाया और बाद में हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश यादव किशोर को कमरे में बंद कर कुकर्म की वारदात को अंजाम देने लगा, किशोर ने विरोध किया तो अखिलेश ने पुलिसिया रौब दिखाकर जमकर मारपीट की। किशोर को किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में किशोर ने पूरे घटनाक्रम से परिजनों को अवगत कराया और परिजनों ने थाने में पहुंच कर कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें- गोंडा में 50 लाख की लूट करने वाला एक लाख का इनामी बाबरिया ओमवीर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

क्या कहना है एएसपी का
एएसपी डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ 377/506/323/ 327/3/4 पॉस्को एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।