
हेड कॉन्स्टेबल ने थाने में किशोर के साथ किया कुकर्म, एएसपी ने भेजा जेल
कासगंज। यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। हेड कॉन्स्टेबल की करतूत जब उजागर हुई तो आला अधिकारियों को जवाब देते नहीं बना हालांकि तुरंत ही एसपी ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबिल को निलंबित करते हुए जोल भेज दिया है।
सबूत मंगाने के बहाने बुलाया पुलिस स्टेशन
मामला सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र का है। यहां थाने में अखिलेश यादव नाम का सिपाही हेड कॉन्स्टेबल के तौर पर तैनात था। पुलिस एफआईआर के मुताबिक अखिलेश यादव ने एक नाबालिग किशोर को साबून मंगाने के लिए थाने में बुलाया और बाद में हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश यादव किशोर को कमरे में बंद कर कुकर्म की वारदात को अंजाम देने लगा, किशोर ने विरोध किया तो अखिलेश ने पुलिसिया रौब दिखाकर जमकर मारपीट की। किशोर को किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में किशोर ने पूरे घटनाक्रम से परिजनों को अवगत कराया और परिजनों ने थाने में पहुंच कर कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
क्या कहना है एएसपी का
एएसपी डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ 377/506/323/ 327/3/4 पॉस्को एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Published on:
09 Jul 2019 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
