3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरों को फंसाने के लिए मां-बेटी को बंधक बनाकर करता रहा दुराचार

किशोरी से दुराचार का झूठा मामला दर्ज कराकर पीड़ितों से फैसले के नाम पर ऐंठता था लाखों रूपए।

2 min read
Google source verification
sp kasganj

दूसरों को फंसाने के लिए मां-बेटी को बंधक बनाकर करता रहा दुराचार

कासगंज। पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने एक अधिवक्ता को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है। अधिवक्ता एक मां बेटी को बंधक बनाकर अपने विरोधियों के खिलाफ दुराचार के मुकदमा दर्ज करा कर लाखों रूपए ही नहीं ऐंठता था, बल्कि किशोरी से दुराचार करता था। साथ ही पुलिस कार्रवाई न होने पर सीएम के अलावा प्रदेश के उच्चधिकारियों को एक नहीं अनेकों लेटर भेज भेज कर आत्मदाह करने की धमकी देता था।

यह भी पढ़ते- आखिर कहां लुप्त हो गई इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर गठित रिवर पुलिस

दो बेगुनाहों पर कराये थे दुराचार के मामले दर्ज
एसपी अशोक कुमार ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि यह अधिवक्ता नहीं, बल्कि एक शातिर नटवरलाल नारायण पचौरी है। जिसने कासगंज के नितिन गहलौत और राकेश कुमार शर्मा पर किशोरी से दुराचार के मामले दर्ज करा दिये और सीएम से लेकर उच्चाधिकारियों को एक नहीं अनेकों हर सप्ताह लेटर भेजकर किशोरी और उसकी मां के माध्यम से न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की धमकी देता रहता था, जिससे पुलिस भी परेशान थी और उसकी जांच में जुटी हुई थी।

यह भी पढ़ते- 118 किलोमीटर लम्बी बूढ़ी गंगा को जीवित करने के लिए डीएम की अनोखी पहल, देखें वीडियो

अधिवक्ता के चुंगल से किशोरी मुक्त
भाई की मदद से अधिवक्ता के चुंगल से छूटी किशोरी ने पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया, तब कहीं जाकर पुलिस ने सर्विलांस के जरिए तथाकथित अधिवक्ता नरायन पचौरी और उसके पिता को गांव धनसिंहपुर से गिरफ्तार कर किशोरी को मुक्त कराया है। आरोपी अधिवक्ता किशोरी को बंधक बनाकर दुराचार करता था। फिलहाल दोनों पिता पुत्र को जेल भेज दिया है। एसपी ने पूरे प्रकरण की वास्तविक तह तक जाने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया था। इस मामले में अधिवक्ता का माध्यम भोले सर्राफ था उसे भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ते- कस्टडी से युवती को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों पर हमला, देखें वीडियो

पीड़ित बोले- बर्बाद होने से बची जिदंगी
नरायन सिंह तथाकथित अधिवक्ता द्वारा किशोरी को अपने चुंगल में फंसाकर कासगंज के नितिन गहलौत और राकेश शर्मा पर कराये गए दुराचार के झूठे मुकदमे में फंसे लोगों ने कासगंज पुलिस कप्तान अशोक कुमार का धान्यवाद दिया। कहाकि अगर पुलिस सही जांच नहीं करती तो शायद दो परिवारों की जिदंगी खराब हो जाती थी।

यह भी पढ़ें- Patrika Impact प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को दुत्कारने वाली स्टाफ नर्स होगी निलंबित, डॉक्टर पर भी कार्रवाई, देखें वीडियो

पुलिस टीम का किया हुआ सम्मान
जिला सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल भी पुलिस कार्यालय पर पहुंच गए। अखिलेश अग्रवाल ने कहाकि जनपद पुलिस ने बहूत ही सराहनीय काम किया है, मैं पुलिस कप्तान अशोक कुमार को धन्यावाद देना चाहता हूं। एक हमारे सर्राफा व्यवसाई को नटवर लाल ने 376 के मामले में झूठा फंसा दिया था। उसकी शादी को एक साल हुआ है दिन रात की नींद ***** थी, परेशान था, सुसाइड कर लेता।