31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता पूर्व सांसद, खुद जिला पंचायत अध्यक्ष फिर भी सरकारी नौकरी की तलाश में सपा नेत्री

जिले में काम देखते हैं इनके पति, मीटिंग में भी कभी-कभी लेती हैं भाग

2 min read
Google source verification
basu yadav

basu yadav

कासगंज।सरकारी नौकरी की तलाश सबको रहती है। सभी इसी की चाहत में जी तोड़ तैयारी भी करते हैं। ऐसा ही हाल है कासगंज जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष का। इनके पिता पूर्व सांसद है और पति पैसे वाले। इनसबके बावजूद 28 वर्षीय जिला पंचायत अध्यक्ष बसू यादव दिल्ली में रहकर लोकसेवा आयोग की तैयारी कर रही हैं। इन्हें एक सरकारी नौकरी की तलाश है। जिले में इस बात की जानकारी हर किसी को है। जिले की महत्वपूर्ण मीटिंगों में बसू यादव बहुत कम दिखती हैं।

samajwadi party सरकार के दौरान इन्होंने वार्ड नंबर 18 से चुनाव जीता था। सवाल यहीं उठ रहा है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद भी उसी गति से काम हो रहा है। इनपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा। जिले की राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरु हो चुकी है। इनके पिता कुंवर देवेंद्र सिंह यादव सपा के जिला अध्यक्ष है। जिले में कुल पंचायत के 23 वार्ड हैंं।
हर वार्ड के सदस्यों के नाम

वार्ड एक संजीव यादव—samajwadi party , वार्ड दो उर्वेश यादव—सपा, वार्ड तीन निधि चौहान—निर्दलीय, वार्ड चार सीमा यादव—सपा, वार्ड पांच शशि प्रभा—सपा, वार्ड छह रुबी शाक्य—महान दाल, वार्ड सात अब्दुल हाफिज गांधी —निर्दलीय, वार्ड आठ अमरपाल सिंह सोलंकी—निर्दलीय, वार्ड नौ पूनम शाक्य—निर्दलीय, वार्ड दस हरेन्द्र वर्मा —बीजेपी, वार्ड ग्यारह संजय यादव—सपा, वार्ड बारह रतनलाल—सपा, वार्ड तेरह अवनीश सोलंकी—बीएसपी, वार्ड चौदह हरी ओम वर्मा—बीजेपी, वार्ड पन्द्रह राजपाल—सपा, वार्ड छोलह कृष्ण कुमार—बीएसपी, वार्ड सतरह नारायणी देवी—सपा, वार्ड अठारह बसु यादव सपा—वार्ड, वार्ड उन्नीस मंजू यादव—सपा, वार्ड बीस प्रभा पांडे —निर्दलीय, वार्ड इक्कीस दानवीर सिंह—बीजेपी, वार्ड बाइस लतारानी वर्मा—बीएसपी और वार्ड तेईस से शकुंतला देवी ने बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीता था।
11 महिलाएं और 12 पुरुष सदस्य

23 सदस्यों वाली जिला पंचायत में वर्तमान में 11 महिलाएं सदस्य और 12 पुरुष हैं। मजेदार बात है कि केवल दस सदस्य samajwadi party के है, चार Bahujan Samaj Party, तीन Bharatiya Janata Party, एक महान दल के साथ 5 निर्दलीय सदस्य चुनाव जीते हैं।

नौकरानी भी बन चुकी है अध्यक्ष

एक बार जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट आरक्षित हो गई थी। जिसपर कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने अपनी नौकरानी को चुनाव मैदान में उतारा था। नरायन देवी जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थीं।