29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्ज माफी के प्रमाण पत्र पाकर किसानों के खिले चेहरे

प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने जिले के पांच हजार किसानों को एक लाख रुपए तक कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए।

2 min read
Google source verification
Karj mafi yojna Certificate

Karj mafi yojna Certificate

कासगंज। शहर के बारह पत्थर मैदान में शनिवार को फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कासगंज के प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने किसानों को कर्ज माफी योजना के प्रमाण पत्र बांटे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने किसानों को प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय भाजपा सांसद राजवीर सिंह के साथ जिले के तीनों भाजपा विधायक समेत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।

पांच हजार किसानों को बांटे गए प्रमाण पत्र
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सुरेश पासी और एटा कासगंज के सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू ने मां शारदा की तस्वीर के सामने दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण कर किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने जिले के पांच हजार किसानों को एक लाख रुपए तक कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए। बाकी किसानों को शिविर लगाकर प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे इस मौके पर सुरेश पासी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्ज माफ और बकाया गन्ना भुगतान कराकर किसानों के आंसू पोंछने का काम किया है।

योगी सरकार ने किसानों को दी राहत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों में जो काम नहीं किए गए हैं, वो भाजपा सरकार कर रही हैं। योगी सरकार ने लघु और सीमांत किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया है। इससे किसानों को काफी राहत मिली है। कार्यक्रम के मंच पर जिले के तीनों भाजपा विधायक भी मौजूद रहे।

मातृत्व महिला सुरक्षा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन
कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरण के बाद प्रभारी मंत्री सुरेश पासी कासगंज जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में मातृत्व महिला सुरक्षा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में सीएमओ रंगजी द्विवेदी और स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी हासिल की। यहां पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने एटा में शिक्षामित्रों पर हुए लाठीचार्ज का ठीकरा सपा एमएलसी पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि वो ज्ञापन लेने को तैयार थे, एक सपा एमएलसी ने शिक्षामित्रों को बरगला दिया। जिससे उन्होंने बवाल कर दिया। पुलिस द्वारा कोई फायरिंग नहीं की गई।