
पत्रिका स्टिंग : प्रशासन ने शराब दुकान को कर दिया सील, फिर भी धड़ल्ले से बिक्री जारी
कटनी. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई यानी कल होने हैं। इसी के चलते कटनी प्रशासन की ओर से मतदान से 24 घंटे पहले शराब दुकानों को सील कर दिया गया है, लेकिन प्रशासन की ये व्यवस्था शहर वासियों के लिए महज दिखावा साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला शहर की कृषि उपज मंडी के सामने आया है। जहां पर मतदान सामग्री का वितरण हो रहा है, जहां पर पूरा पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अमला मौजूद है, ठीक मंडी के सामने स्थित देशी अंग्रेजी शराब दुकान कि बाहर गंभीर मनमानी चल रही है।
आबकारी विभाग के द्वारा शराब बिक्री को प्रतिबंधित करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है, लेकिन बाजू का गेट खुला हुआ है, जहां से लड़के लगाकर के थैलों में भरकर शराब की सप्लाई करते दिखाई दे रहे हैं।
इसलिए बेची जा रही अवैध रूप से शराब
पत्रिका स्टिंग में इस मामले का खुलासा हुआ है। शराब की तस्करी कर रहे युवक ने कहा कि, खर्चा चलाने के लिए वो मजबूरन वो शराब बेच रहा है। शराब इसी दुकान के काउंटर की है, जो पहले खरीद कर रख ली गई है। अधिक दाम के लालच में शराब बेची जा रही है।
Published on:
12 Jul 2022 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
