
महंगे पेट्रोल में मिलावट का खेल : शिकायत के बाद खाद्य विभाग और राजस्व टीम ने की छापामारी
कटनी/ ये बात तो सभी जानते हैं कि, देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे अधिक मध्य प्रदेश में हैं। वजह है, प्रदेश सरकार द्वारा ईंधन पर लगाया जा रहा सबसे अधिक वैट। यही कारण है कि, प्रदेश के अधिकतर जिलों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार जा पहुंची हैं। एक तरफ तो आमजन को महंगाई के इस दौर में महंगा पेट्रोल खरीदना ही बड़ी चुनौती बना हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ पेट्रोल में मिलावट का खेल भी शुरु हो गया है। ताजा मामला सूबे के कटनी शहर में सामने आया, जहां शिकायत सामने आने के बाद राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पेट्रोल पंप पर छापामारी की गई।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
अधिकारियों ने नमूने लेकर जांच के लिये भेजे
शहर में नदीपार स्थित पेट्रोल पंप पर काला पेट्रोल मिलाने की शिकायत सामने आने के बाद सोमवार को राजस्व विभाग और खाद्य विभाग के अधिकारी पेट्रोल पंप पहुंचे। यहां अधिकारियों ने पेट्रोल के नमूने लिये और उन्हें जांच के लिये भेज दिया गया है। फिलहाल, पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है। जांच सेंपल सामने आने के बाद ही पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई
तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, मामले को लेकर स्वयं कलेक्टर को इस संबंध में शिकायत मिली थी, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर द्वारा दोनो विभागों को निर्देश देते हुए पेट्रोल पंप की जांच करने को कहा था। फिलहाल, मामले की आगामी जांच और कार्रवाई खाद विभाग द्वारा की जाएगी।
Published on:
01 Mar 2021 09:26 pm

बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
