कटनी। सतगुरू बाबा माधवशाह, बाबा नारायण शाह साहिब का दो दिवसीय वर्सी महोत्सव माधवनगर में शुरू हो गया। वर्सी महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। सुबह 9 बजे बाबा माधवशाह दरबार से बैण्डबाजों की करतल ध्वनि के बीच शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में डांडिया, शैला नृत्य, हरे माधव बाल संस्कार के बालक-बालिकाओं द्वारा मार्च पास्ट किया जा रहा था। शोभायात्रा माधवनगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वरसी महोत्सव सत्संग इस्थल में बनाए गए सुसज्जित पंडाल में पहुंची, जहां सतगुरू साहबान जी विराजमान किया गया। इसी के साथ दो दिवसीय वर्सी महोत्सव का आगाज हो गया। इसके उपरांत सतगुरू सांई ईश्वरशाह जी के पावन दर्शन एवं भजन, कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हो गया। इसके पहले सुबह 7 बजे सतगुरू सांई ईश्वरशाह साहिब ने माधव नगर रेल्वे स्टेशन पर दीप प्रज्जवलित कर वर्सी महोत्सव का शुभारंभ किया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में बाबा माधवशाह, बाबा नारायण शाह साहिब का दो दिवसीय वर्सी महोत्सव आज 9 और कल 10 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। आज से कल तक पूरा माधवनगर बाबा की भक्ति में लीन रहेगा। बर्सी महोत्सव में शामिल होकर बाबा ईश्वरशाह साहिब के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त करने कटनी ही नहीं वरन पूरे देश विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्घालु माधवनगर पहुंचे हैं। वर्सी महोत्सव को लेकर पिछले एक महीने से तैयारियों का सिलसिला चल रहा था। बाबा ईश्वरशाह जी के सानिध्य में आयोजित बर्सी मेले में देश के कोने-कोने से आए श्रद्घालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। बरसी मेला की शुरूआत भव्य शोभायात्रा से हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे सिन्धु नौजवान मंडल के सेवादारों द्वारा डांडीया नृत्य करते हुए हरे माधव के जयकारे लगाए गए। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। बाहर से आई कीर्तन और भजन मण्डलियां लोगों को भक्ति के सागर में गोते लगवा रही हैं। बर्सी मेले में इस कार्यक्रम के चलते समूचा माधवनगर दुल्हन सा सज गया है। दोनो दिन सायं 6 बजे से हरे माधव आध्यात्मिक सत्संग के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सेवाकार्यों में जुटी सामाजिक संस्थाएं
माधवनगर में आज से शुरू हुए दो दिवसीय बरसी महोत्यव को सफल बनाने के लिए आधा सैकड़ा से अधिक समितियों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिसमे सिंधु नौजवान मण्डल, मप्र युवा सिंधी समाज, किराना व्यापारी संघ, बाबा मनोहर शाह सेवा मण्डल, राईस मिल एसोसिएशन, डायमण्ड क्रिकेट क्लब, जय बाबा क्रिकेट क्लब, मुनीब एसोसिएशन, झूलेलाल सेवा मण्डल, वस्त्र विक्रेता संघ, बाबा गोविंद शाह सेवा मण्डल, बाबा नारायणशाह गु्रप, स्टेशनरी विक्रेता संघ, सिंधीd शिक्षक संघ, बाबा माधवशाह सेवा मण्डल, मेन बाजार व्यापारी संघ, हाउसिंग बोर्ड सिंधी सेवा मण्डल, सुपर गु्रप, बाबा माधवशाह मार्केट व्यापारी संघ, बाबा नारायणशाह मार्केट व्यापारी संघ, शालीमार व्यापारी संघ, सिंघई मार्केट व्यापारी संघ, जायसवाल मार्केट व्यापारी संघ, वरूण संस्था कटनी, वारदाना व्यापारी संघ, गौरीशंकर मंदिर सेवा समिति, सिंधु सदन संस्था, मप्र सिंधु सेना, गुरूनानक व्यापारी संघ, गौरीशंकर मंदिर सेवा समिति, सिंधु सदन संस्था, गुरूनानक व्यापारी मार्केट संघ, रेडीमेड वस्त्र निर्माता संघ, बाबा ईश्वरशाह सेवा समिति, सतगुरू गु्रप, सिंधी स्वर्णकार संघ, नेक कदम, बढ़ते कदम, सिंधु सेवा एवं विकास मण्डल शामिल है।
पुलिस व प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था
बरसी मेले के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। आधा सैकड़ा से अधिक पुलिस कर्मियों को मेला स्थल पर तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। विद्युत मंडल और नगर निगम द्वारा भी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं सेवाकार्यों में जुटी हुई हैं। रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर बाहर से आने वाले भक्तों को मेला स्थल तक ले जाने की व्यवस्था की गई है।
अन्नदाता की विडंबना: खैरा रोग से सूख रही खड़ी धान की फसल, किसान परेशान, सामने आई बड़ी बेपरवाही
होगा सत्संग, 12 बजे से लंगर
माधवनगर में आयोजित दो दिवसीय बर्सी महोत्सव के दूसरे दिन कल 10 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमे प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक हरे माधव सत्संग में सतगुरू सांई ईश्वरशाह साहिब जी द्वारा प्रवचनों की पावन अमृत वर्षा की जाएगी। दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक विशाल आम लंगर आयोजित किया जाएगा। जिसमे हजारों की तादात में आए श्रद्धालु लंगर में प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसी क्रम में सायं 6 बजे बजे से हरे माधव शबद कीर्तन एवं प्रवचन का आयोजन किया गया है।
चिकित्सक दे रहे नि:शुल्क सेवाएं
दो दिवसीय बर्सी महोत्सव में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा माधवशाह चिकित्सालय में कटनी एवं जबलपुर रायपुर के कई चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बाबा माधवशाह चिकित्सालय की समस्त सेवाऐं नि:शुल्क प्रदान की जा रही हैं, जिसमे कटनी और देश के कोने-कोने से हजारों की तादात में आए श्रद्धालुओं द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया जा रहा है।
Railway News: लाखों रुपये कमाने के बाद भी फैलाए थे गंदगी, अधिकारियों ने ठोका जुर्माना
धर्मशालाओं में की गई रूकने की व्यवस्था
माधवनगर में आज 9 अक्टूबर से शुरू हुए दो दिवसीय बरसी महोत्सव में पूरे देश से हजारों की तादात में श्रद्धालु पहुंचे हैं। बाहर से आए श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था बाबा माधवशाह भवन धर्मशाला, बाबा नारायणशाह भवन, हरे नारायण भवन, सतगुरू बाबा मनोहर शाह भवन, सिंधु भवन कैरिन लाइन, डायमण्ड इंग्लिश स्कूल, श्री पंजाबी सनातन धर्मशाला, आचार्य कृपलानी वार्ड, बाबा आत्माराम धर्मशाला बंगला लाइन, सिंधु सदन धर्मशाला, खैबर लाइन, बाबा नारायणशाह मैरिज गार्डन, गुरूनानक धर्मशाला, रॉबर्ट लाइन, संत कंवरराम वार्ड, अर्जुन पैलेस इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर की गई है।
तीनों स्टेशनों पर बनाए गए सूचना केन्द्र
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को आयोजन स्थल तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कतें नहीं हो, इसके लिए माधवनगर रेल्वे स्टेशन, कटनी रेल्वे स्टेशन, मुड़वारा रेल्वे स्टेशन एवं कटनी साऊथ रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वागत सूचना केन्द्र बनाए गए हैं, जहां पर श्रद्धालुओं का स्वागत कर उन्हें नि:शुल्क वाहन व्यवस्था द्वारा आयोजन स्थल तक पहुंचाया जा रहा है। गौरतलब है कि रेलवे द्वारा बरसी मेला को लेकर माधवनगर रोड रेल्वे स्टेशन पर कई गाडिय़ों का अस्थाई स्टापेज भी दिया गया है।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर समाजसेवी दादा ताराचंद पेसवानी रामचंद रिझवानी गंगाराम कटारिया, झम्मटमल ठारवानी, करमचंद आसरानी, पीतांबर टोपनानी, देवानंद आसरानी, राजा जगवानी, संजय खूबचंदानी, श्याम पाहूजा, शंकर मेहानि बरमहा वालेचा अनिल चोटरानी अशोक कारड़ा प्रीतम रिझवानी बंटू रोहरा, पंकज आहूजा, दिनेश जैसवानी, उमेश कोटवानी, प्रेम जसूजा, नवीन मोटवानी, सुनील तलूजा, रूप आडवाणी, देवी हसंराजानी, बंटू रोहरा, सुरेश रोचवानी, जयराम दास गुरनानी, मनोहर बजाज, विजय चांदवानी, दिनेश जैसवानी, घनश्याम चावला, संजय खूबचंदानी, वागीश आंनद, हीरानंद बजाज, गुलाब मोहनानी, विनीत कुमार तिवारी, विजय कुमार वाधवानी, खेमचंद पोपटानी, महेश होतवानी, देवीदास थावानी, कारा कटारिया, विजय वीरवानी, देवीदास भीम नागवानी उपस्थित रहे।