
black cobra inside sofa created chaos katni (फोटो सोर्स- Patrika.com)
mp news: सोमवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे मोहल्ले को दहशत में डाल दिया। इस घटना ने नारी शक्ति और साहस का अद्भुत उदाहरण भी पेश किया। कटनी के रोशन नगर निवासी एक परिवार के घर में सोफे के भीतर छिपा काला कोबरा अचानक दिखाई दिया, जिससे पूरे घर और आस-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई।
परिवार ने जैसे ही सोफे में कुछ हलचल महसूस की, उनकी नजर उस पर पड़ी और शक हुआ कि यह मामूली मामला नहीं है। जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि अंदर इंडियन स्पेक्टेकल्ड कोबरा (black cobra) छिपा है। स्थिति भयावह थी, बच्चे-बुजुर्ग सभी डरे हुए थे। घरवालों ने बिना देरी किए सर्प विशेषज्ञ अमिता श्रीवास को सूचना दी। निचे देखें वीडियो.....
सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ व पशु प्रेमी अमिता तुरंत मौके पर पहुंची। उनके साथ सहयोग में पशु प्रेमी दीपक श्रीवास और स्थानीय निवासी चंदन भी मौजूद थे। अमिता ने पूरे संयम और सूझबूझ के साथ घर का निरीक्षण शुरू किया। उनकी नजर सोफे के एक छोटे सुराख पर पड़ी, जिससे उन्हें अंदेशा हुआ कि कोबरा वहीं छिपा है।
उन्होंने सोफे को सावधानीपूर्वक काटा, पर्दा हटाया और भीतर देखा तो खतरनाक कोबरा आराम फरमाता हुआ दिखा। आसपास मौजूद सभी लोगों की सांसें थम गईं, लेकिन अमिता ने बिना घबराए पूरे कौशल से उसे जिंदा और सुरक्षित पकड़ा। रेस्क्यू के बाद कोबरा को पास के जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ा गया, जिसके बाद जाकर परिवार और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
इस घटना ने साबित कर दिया कि साहस, धैर्य और कौशल में महिला किसी से कम नहीं। अमिता सेन ने न केवल एक परिवार की जान बचाई, बल्कि यह भी दिखा दिया कि जब हिम्मत हो, तो हर चुनौती छोटी लगती है। नारी अब सिर्फ घर की रक्षक नहीं, समाज और प्रकृति की भी संरक्षक है।
Updated on:
08 Jul 2025 03:26 pm
Published on:
08 Jul 2025 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
