16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रात में घर की पहली मंजिल पर सो रहे भाई-बहन को सांप ने डसा…

mp news: सांप के डसने के कारण पहले परिजन बेटी को अस्पताल लेकर पहुंचे तभी घर में भाई की बिगड़ने लगी तबीयत तब पता चला उसे भी सांप ने काटा, दोनों अस्पताल में भर्ती...।

snake
snake (फाइल फोटो- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश में बारिश का सीजन शुरू होते ही सांप निकलने और सर्पदंश के मामले बढ़ गए हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के नीमच जिले का है जहां कैंट थाना इलाके के भड़भड़िया गांव में जहरीले सांप ने एक ही रात में भाई-बहन को काट लिया। दोनों भाई-बहन घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। जब सांप ने काटा तो बहन की नींद खुलकर और उसने सांप देखकर चीख मारी तो परिजन जाग गए और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

बताया गया कि निकिता पिता कमलेश बावरी 15 वर्ष और उसका छोटा भाई भावेश 9 वर्ष घर में अपने मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। इस दौरान एक जहरीला सांप कमरे में घुस आया और दोनों को डस लिया। रात लगभग 2 बजे निकिता की नींद खुली, तो उसने सांप को जाते हुए देखा और तुरंत अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। माता-पिता तत्काल निकिता को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें- सात दिन पहले बहन और अब भाई के लिए काल बना सांप बिस्तर में मरा मिला…

अस्पताल में निकिता का इलाज चल ही रहा था कि तभी इधर सुबह लगभग 5 बजे छोटे भाई भावेश की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजन उसे भी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पता चला कि उसे भी सांप ने काटा है। भावेश की स्थिति गंभीर थी जिसके कारण उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया। परिजनों की तत्परता से दोनों बच्चों को समय रहते इलाज मिल सका जिसके कारण निकिता की तबीयत फिलहाल ठीक है लेकिन भावेश की हालत अब नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- हॉस्पिटल के डिलीवरी वार्ड में बिस्तर पर कान के पास बैठा था सांप, नर्स को डसा..