1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब बच्चों ने सुनाई कविता तो झूमकर ताली बजाने लगे SP, गोद लिया आंगनबाड़ी केंद्र

कटनी पुलिस अधीक्षक ने बच्चों की कविता पर बजाई तालियां, उन्हें पाठ भी पढ़ाया। पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लिया।

2 min read
Google source verification
News

जब बच्चों ने सुनाई कविता तो झूमकर ताली बजाने लगे SP, गोद लिया आंगनबाड़ी केंद्र

कटनी. जमीन पर बैठे पुलिस अधीक्षक, सामने अपनी तोतली जुबान से कविता सुनाते बच्चे और उनकी कविता पर तालियां बजाते पुलिस अधीक्षक। यह नजारा शनिवार को नगर की आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 155 में देखने को मिला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ कर बाल रूचि अनुरूप बनाने के लिए 'एडाप्ट एन आंगनबाड़ी' कार्यक्रम प्रारंभ किया है। जिसके अंतर्गत जिले में भी केन्द्रों को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को गोद देने का कार्य किया जा रहा है।

आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 155 को शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने योजना के तहत गोद लिया। केन्द्र में पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने बच्चों से चर्चा की और गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही, बच्चों को टॉफी, खिलौने आदि भी वितरित किए।

यह भी पढ़ें- पहले की लव मैरिज फिर दूसरी शादी करने जा रहा था पति, पत्नी ने विरोध किया तो सड़क पर बेरहमी से पीटा


SP ने बच्चों से किया वादा

एसपी सुनील जैन ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर उनसे पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने केन्द्र में सिखाई जा रही कविताएं गाकर सुनाई तो उन्होंने बच्चों को पाठ भी पढ़ाया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह से बच्चों के समुचित विकास, केन्द्र में आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक जैन ने जानकारी ली। साथ ही कहा कि वो समय-समय पर केन्द्र में आकर शासन की मंशानुसार कार्य करेंगे। इस दौरान माधवनगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- नई शराब नीति बढ़ा सकती है शराब बिक्री की मुश्किलें, विरोध में आए शराब ठेकेदार

रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल...