22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साईं शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में संघर्ष, दनादन चली गोलियां, जमकर मारपीट भी, वारदात CCTV में कैद

- साईं शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में संघर्ष- गोली की धमक और चाकूबाजी से यात्रा में हड़कंप- चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज- हवाई फायर करते CCTV में कैद हुए हमलावर

2 min read
Google source verification
News

साईं शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में संघर्ष, दनादन चली गोलियां, जमकर मारपीट भी, वारदात CCTV में कैद

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले कोतवाली थाना इलाके के शेर चौक में बीती रात हवाई फायरिंग और चाकूबाजी से इलाके में सनसनी फैल गई। साईं शोभायात्रा में गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इस घटना में भट्टा मोहल्ला निवासी एक युवक को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए घायल को अस्पताल भेज दिया है।


कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले शैर चौक में देर रात भट्टा मोहल्ला के रहने वाले गणेश निषाद पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि, आरोपी मोनू ठाकुर, आकाश विश्वकर्मा, शिशिर ठाकुर और शुभम ने गणेश के साथ मारपीट की है। सीसीटीवी कैमरे में हमलावर हवाई फायरिंग करते दिख रहे हैं। मारपीट और चाकू के हमले से युवक घायल हुआ है। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। खबर मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में करीब आधा दर्जन थानों के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हमलावरों को पकड़ने खोजबीन शुरू की।

यह भी पढ़ें- नई शराब नीति लागू : आज से एमपी के सभी 'शराब अहाते' और 'शॉप बार' बंद, नई दुकान खुलने पर भड़के लोग


4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

इस बीच भट्टा मोहल्ला से बड़ी संख्या में लोग भीड़ के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और हंगामा भी किया। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिला कर आक्रोशित लोगों को शांत किया। घायल गणेश को जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने आरोपी मोनू ठाकुर, आकाश विश्वकर्मा, सुशील ठाकुर, शुभम उर्फ बंटी ठाकुर के खिलाफ धारा 294, 324, 307, 506, 34 भादवी व एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- दिग्विजय बोले- 'राजा-महाराजा' बिक गए, लेकिन एक आदिवासी विधायक न बिका, किया बड़ा दावा