2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम प्रशासक कलेक्टर की दो टूक, कार्य में कसावट व लाएं तेजी, नागरिकों को पहुंचाएं योजनाओं का लाभ

नगर निगम प्रशासक कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने नगर पालिक निगम कटनी में निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों की शुक्रवार को आवश्यक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों, योजनाओं व कार्यों की प्रगति जानकारी ली। अधिकारी-कर्मचारियों को दो-टूक कहा कि नगर निगम के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 04, 2020

Collector took meeting of officer-employees of Nagar nigam katni

Collector took meeting of officer-employees of Nagar nigam katni,Collector took meeting of officer-employees of Nagar nigam katni,Collector took meeting of officer-employees of Nagar nigam katni

कटनी. नगर निगम प्रशासक कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने नगर पालिक निगम कटनी में निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों की शुक्रवार को आवश्यक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों, योजनाओं व कार्यों की प्रगति जानकारी ली। अधिकारी-कर्मचारियों को दो-टूक कहा कि नगर निगम के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर सिंह ने स्वचछ भारत मिशन के अन्तर्गत ओडीएफ व हितग्राहियों द्वारा जमा अंशदान की जानकारी, निर्माण एजेन्सी, ड्राइंग डिजाइन व अब निर्मित शौचालय के संबंध में जानकारी ली। जिस पर नोडल अधिकारी ने जानकारी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना बताया गया कि झिंझरी एवं प्रेमनगर में भवनों के निर्माण तेजी से चल रहा है। निमार्ण कार्य में विलंब पर आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह ने बताया कि केन्द्र व राज्य शासन द्वारा संचालित योजना में फण्ड की कमी के कारण निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। योजना के अन्तर्गत इडब्ल्यू एस भवनों का बैंकों से फाइनेंस व एलआइजी एवं एमआइजी भवनों की बुकिंग की जानी है। कलेक्टर ने शीघ्र बैंकर्स के साथ मीटिंग आयोजित किए कहा। कॉमर्शियल यूज की कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करने, ऑक्शन की कार्रवाई के निर्देश दिए। अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि निर्माण कार्य में देरी होने की वजह से संबंधित को नोटिस जारी किए गए हैं।

कोयला ढुलाई के लिए एक माह तक बढ़ी यात्रियों की परेशानी, सप्ताह में दो दिन रद्द रहेगी बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, मैमू और ये ट्रेनें भी प्रभावित

दमकल वाहनों को लेकर चर्चा
फायर ब्रिगेड वाहनों की जानकारी मे बताया कि नगर निगम के पास 4 फायर वाहन है। साथ ही नगर के तीन अन्य स्थलों में फायर स्टेशन बनना आवश्यक है। नवीन वाहनों की खरीदी की में दो फायर वाहन, एक मड मशीन, चार मोबाइल टॉयलेट व पानी के टेंकर आदि की खरीदी जेम के माध्यम से किए जाने की बात कही। लोक निर्माण विभाग के उपयंत्रियों ने बताया कि अधोसंरचना विकास के अन्तर्गत जुहला बाइपास से जगन्नाथ चौक तक विकास कार्य कराया जा रहा है। अतिक्रमण आदि हटाने की कार्यवाही चल रही है। नगर निगम के संपत्तिकर के रूप में 5 करोड 62 लाख की प्राप्ति पर जलकर के रूप में सालहाल 3.5 करोड की आय बताई गई। कलेक्टर ने कहा कि वार्डो में शिविर लगवाकर नवीन भवनों को दर्ज कराएं, बकाया करों की वसूली की कार्यवाही भी करें। ऐसे समस्त दुकानदार, जो किराया नहीं दे रहे हैं, उनके उपर नियमानुसार कार्यवाही करने कहा।

Video: भजनों से गूंजी शहर की सड़कें, जमकर झूमे श्रद्धालु, कोतवाली पुलिस लाइन में भागवत कथा के लिए धूमधाम से निकली शोभायात्रा

इन मुद्दों पर भी चर्चा
- आडिटोरियम के विकास कार्यो को जनवरी अंत तक पूर्ण करने, बस स्टेण्ड में यात्री प्रतीक्षालय में बेेंच रखने, प्रतीक्षालय का गेट लगाने, प्रकाश की व्यवस्था करने कलेक्टर ने दिए निर्देश।
- घंटाघर क्षेत्र एवं अन्य स्थलों से वाहनों की लोडिंग अनलोडिंग पूर्णत: प्रतिबंधित किए जाने, नगर के लेफ्ट टर्न को शीघ्रता से विकसित किए जाने, यातायात की सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए हड्डी गोदाम से सरस्वती स्कूल तक का वैकल्पिक मार्ग का कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने कहा।
- द्वारका सिटी के पास का लेफ्ट टर्न, सेल्फी प्वाइंट को विकसित किए जाने, कटाएघाट में हनुमान मंदिर के पास से बैराज तक का एरिया सिटी प्वाइंट के रूप में विकसित कर रोप-वे अथवा अन्य विकास कार्य कराए जानेकहा।
- सिटी बस संचालन, ट्रांसपोर्टरों, आरटीओ एवं संबंधितों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित करने, नगर की चौपाटी को विकसित करने, चौपाटी में यूनिफार्म कोड निर्धारित करने, नगर निगम के जोनल कार्यालय के रूप में आडिटोरियम के नीचे, टीसी बजान स्कूल एवं माधवनगर में उपकार्यालय खोले जानेे कहा।