
महाराष्ट्र से ट्रकों में लाया गया कोरोना का कचरा, यहां खुले में फैंकने की थी तैयारी
कटनी/ मध्य प्रदेश में जहां एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी से कई जिलों में अपने पांव पसार रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कटनी जिले में कोरोना को लेकर एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। जिले में महाराष्ट्र से लाकर कोरोना अपशिष्ट खुले इलाके में फैका जा रहा है, जबकि नियमों पर गौर करें तो इस कोरोना अपशिष्ट को कड़ी निगरानी में नष्ट करना होता है। ताकि, संक्रमण के फैलाव से बचा जा सके।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
कोरोना अपशिष्ट को जलाने के बजाए खुले में फेंका जा रहा
महाराष्ट्र से जिले में दो ट्रकों के माध्यम से कचरा लेकर जिले के कैमोर में पहुंते थे, यहां कलेहरा पंचायत की सीमा पर खुले इलाके में ये कचरा फेंका जा रहा था। दोनों ट्रकों में अन्य कचरे के साथ साथ कोरोना अपशिष्ट भी मौजूद है। जिसे जलाने के लिए कैमोर स्थित एसीसी प्लांट लाए जाने वाले वाहनों को चालक खुले में फेंक कर जाने का मामला सामने आया है। रविवार दोपहर कैमोर व कलेहरा पंचायत की सीमा पर दो ट्रक चालकों द्वारा कचरे को खुले में फेंका जा रहा था। जैसे ही, स्थानीय लोगों को पता लगा तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर कचरा फैंके जाने का विरोध किया। नागरिकों ने बताया कि दूसरे प्रांत से जलाने के लिए लाए जाने वाले कचरे को एसीसी प्लांट में जलाने के बजाए खुले में फेंका जाना गलत है। इससे नागरिकों को दूसरी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाएगा।
बता दें कि, रविवार दोपहर ट्रक वाहन क्रमांक एमएच 49 एटी 5959 व एमएच 2051 से कचरे को खुले में फेंका जा रहा था। नागरिकों ने इस मामले का विरोध तो किया ही, साथ ही साथ स्थानीय पुलिस और नगर परिषद में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई। साथ ही, प्रशासन से इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।
Published on:
29 Nov 2020 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
