
जिले को मिला 15 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, दो दिनों तक शहर में ऑक्सीजन की हुई पूर्ति
कटनी/ मध्य प्रदेश के कटनी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिनों तक एलएमओ के टैंकर नहीं आने से बिगड़ते हालातों के बीच गुरुवार की सुबह 5 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर शहडोल से एक टैंकर कटनी पहुंचा है।
रात 1 बजे भी पहुंचा था 10 टन ऑक्सीजन
बता दें कि, ये एमएलओ भिलाई ऑक्सीजन प्लांट से शहडोल और वहां से कटना भेजा गया है। आपको ये भी बता दें कि, इससे पहले बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे भी 10 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर एक टैंकर कटनी पहुंचा था।
जिले के लिये 2 दिनों की पूर्ति
इस संबंध में कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि, दोनों बार का मिलाकर 15 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन शहर को मिला है। इसमें से कुछ हिस्सा छतरपुर भी भेजा जाएगा। कलेक्टर मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि, इतने ऑक्सीजन के आने के बाद आने वाले 2 दिनों तक जिले में लोगों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन प्राप्त हो सकेगा।
अमानवीयता की एक और तस्वीर - video
Published on:
29 Apr 2021 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
