
विधानसभा चुनाव की मतगणना से दो दिन पहले कटनी पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इस सिलसिले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह विस्फोटक मैहर से उमरिया ले जाया जा रहा था। पुलिस आरोपियों से पूछतांछ की जा रही है। आशंका है कि यह विस्फोटक माइनिंग के लिए ले जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ पुलिस को दोपहिया वाहन से विस्फोटक लेकर निकलने की सूचना मिली थी तो पुलिस ने आइटीआइ के समीप चेकिंग लगा दी। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि जांच के दौरान वहां आए बाइक सवार याशीन शाह व रामदयाल वर्मा दोनों निवासी चंदिया जिला उमरिया पुलिस टीम को देखकर रास्ता बदलने के लिए मुडऩे की कोशिश की। तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जिनके कब्जे से बोरी में विस्फोटक बरामद किया गया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की गई तो अन्य के नाम उगले।
यह विस्फोटक मिला
यह कार्रवाई विजयराघवगढ़ और कैमोर पुलिस ने संयुक्त रूप से की। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह विस्फोटक उन्होंने मैहर के बदेरा थाना अंतर्गत भटूरा निवासी अमित पयासी से खरीदा था। जिसे लेकर उमरिया जा रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर अमित के ठिकाने से इको पॉवर एक्सप्लोसिव बूस्टर 25 एमएम, 125 ग्राम के 80 नग, ओडी 80 नग, डेटोनेटर वायर 22 फीट सहित एक दो पहिया वाहन जब्त किया। जबकि बाइकर सवार आरोपियों से 120 नग विस्फोटक सामग्री पकड़ी गई। अमित के साथ ही सतीश कुमार पयासी निवासी ग्राम अमेहटा थाना कैमोर,, रामकरण पटेल निवासी मझगवां तहसील अमरपाटन मैहर को आरोपी बनाया गया है, इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Updated on:
02 Dec 2023 07:52 am
Published on:
02 Dec 2023 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
