29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: चुनाव के रिजल्ट से पहले बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामद, मचा हड़कंप

मैहर से उमरिया ले जाते कटनी के विजयराघवगढ़ में पकड़ाए आरोपी

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Manish Geete

Dec 02, 2023

katni.png

विधानसभा चुनाव की मतगणना से दो दिन पहले कटनी पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इस सिलसिले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह विस्फोटक मैहर से उमरिया ले जाया जा रहा था। पुलिस आरोपियों से पूछतांछ की जा रही है। आशंका है कि यह विस्फोटक माइनिंग के लिए ले जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ पुलिस को दोपहिया वाहन से विस्फोटक लेकर निकलने की सूचना मिली थी तो पुलिस ने आइटीआइ के समीप चेकिंग लगा दी। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि जांच के दौरान वहां आए बाइक सवार याशीन शाह व रामदयाल वर्मा दोनों निवासी चंदिया जिला उमरिया पुलिस टीम को देखकर रास्ता बदलने के लिए मुडऩे की कोशिश की। तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जिनके कब्जे से बोरी में विस्फोटक बरामद किया गया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की गई तो अन्य के नाम उगले।


यह विस्फोटक मिला

यह कार्रवाई विजयराघवगढ़ और कैमोर पुलिस ने संयुक्त रूप से की। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह विस्फोटक उन्होंने मैहर के बदेरा थाना अंतर्गत भटूरा निवासी अमित पयासी से खरीदा था। जिसे लेकर उमरिया जा रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर अमित के ठिकाने से इको पॉवर एक्सप्लोसिव बूस्टर 25 एमएम, 125 ग्राम के 80 नग, ओडी 80 नग, डेटोनेटर वायर 22 फीट सहित एक दो पहिया वाहन जब्त किया। जबकि बाइकर सवार आरोपियों से 120 नग विस्फोटक सामग्री पकड़ी गई। अमित के साथ ही सतीश कुमार पयासी निवासी ग्राम अमेहटा थाना कैमोर,, रामकरण पटेल निवासी मझगवां तहसील अमरपाटन मैहर को आरोपी बनाया गया है, इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।