2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात घर पर शुरु हो गई फायरिंग और बमबारी, हैरान कर देने वाला वीडियो CCTV में कैद

ताजा मामला शहर के रंगनाथ नगर थाना इलाके में सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों द्वारा एक घर पर फायरिंग और बमबारी की वारदात को अंजाम दिया है।

2 min read
Google source verification
News

आधी रात घर पर शुरु हो गई फायरिंग और बमबारी, हैरान कर देने वाला वीडियो CCTV में कैद

पुलिस प्रशासन के कानून व्यवस्था संभाले रखने के तमाम दावों के बीच मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आलम ये है कि, यहां बेखौफ बदमाश कभी भी और कहीं भी वारदातों को अंजाम देने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला शहर के रंगनाथ नगर थाना इलाके में सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों द्वारा एक घर पर फायरिंग और बमबारी की वारदात को अंजाम दिया है।


शहर में मामूली विवादों में बमबारी, फायरिंग और जानलेवा हमलों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई न किए जाने के कारण यहां लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेकौफ बदमाश यहां लगातार एक से बढ़कर एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ये अपराधी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। अब तक पुलिस इन अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है। बीती रात एक बार फिर शहर के पाठक वार्ड में बमबारी और कट्टे से एक मकान में फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें- जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की तस्वीर वायरल, कर दिया नियम का उल्लंघन ?


घटना का CCTV आया सामने

रंगनाथ नगर थाना प्रभारी ने बताया कि, रात लगभग 1 बजे लक्ष्मीपान भंडार के समीप स्थित आकाश विश्वकर्मा के मकान पर दो अज्ञात बदमाश दो पहिया वाहन से पहुंचे। यहां उन्होंने पहले तो कट्टे से घर के गेट पर फायरिंग की, फिर बम फेंककर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी है। वहीं, घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक्टिवा पर सवार होकर आे दो बदमाशों ने पहले तो कट्टे से फायरिंग की, इसके बाद दरवाजे पर बम फेंककर मौके से फरार हो गए। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पतासाजी करने में जुट गई है। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव कर दिया है। पुलिस का कहना है कि, जल्द ही मामले क खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बस, इस तरह फंसा ड्राइवर के निकालने वालों के छूटे पसीने, दर्जनों यात्री घायल


शेर चौक की घटना के बाद विवाद

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही मामुली विवाद पर शहर के शेर चौक मेंयुवक पर चाकू से जानलेवा हमला और फायरिंग की घटना हुई थी, जिसकी शिकायत भी रंगनाथ नगर थाने में दर्ज कराई गई थी। कुछ दिन पहले ही एक अधिवक्ता के घर पर भी बमबारी हुई थी, जिसके अपराधियों को भी पुलिस अबतक तलाश नहीं पाई है। इसी बीच सामने आए एक और मामले ने रंगनाथ थाना पुलिस की टेंशन और बढ़ा दी है।