
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, कहा- 'हमारा काम दिनभर डाटा फीडिंग करना नहीं, बल्कि लोगों का इलाज करना है'
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पदस्थ एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा अब फिर से अनमोल का विरोध किया जाने लगा है। लगातार कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। आज कलेक्टर के नाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मुड़िया को न्यू बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान जिला सचिव बालेश्वर साय, जिला अध्यक्ष रमाशंकर बनाफर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इस दौरान कर्मचारियों ने मांग रखी कि, कर्मचारी अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। टैब में कार्य करने के लिए तकनीकी रूप से दक्ष नहीं है और ना ही हमारी सेवा शर्तों में शामिल हैं। टैब में आने वाली समस्याओं का निराकरण के लिए प्रांतीय निकाय द्वारा एनएचएम से पत्राचार किया गया, जिसका पूर्ण समाधान न करने की स्थिति में प्रांतीय निकाय के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में ब्लॉक स्तर पर टैब जमा कर दिए गए थे, जिसमें कटनी जिला भी शामिल है।
स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग
इस दौरान एनएचएम की संविदा मैनुअल वर्ष 2020-21 प्रावधानों का उल्लेख कर नियमित एएनएम एवं संविदा एएनएम की वार्षिक वेतन वृद्धि को रोका जाना न्याय संगत नहीं है। मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के तहत मांग रखी। एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि हर दिन विभाग अनमोल एप में नए-नए प्रकार की फीडिंग का काम थमा देता है, जिससे उनका मूल काम प्रभावित होता है और तकनीकी दक्ष न होने के कारण समस्या जाती है।
विरोध में आए ये अधिकारी
वहीं, एक बार फीड किया हुआ डाटा गायब हो जाता है, इससे और अधिक परेशानी बढ़ जाती है। इसके अलावा ये भी बात सामने आई कि, संगठन इस काम को करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा। ज्ञापन सौंपने के दौरान भानु प्रताप सिंह, अभय त्रिपाठी, नारायण बंशकार, राम चौधरी, निर्मल कुमार, संतोष श्रीवास, एसपी पाटकर, सरिता शर्मा, समीना निशा, मंजू शर्मा, दीपमाला श्रीवास्तव, आरती, विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी रहे।
Published on:
31 Aug 2021 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
ट्रेंडिंग
