8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यहां प्लेटफार्म और कूड़ेदान में फेंके सैकड़ों समोसा और जलेबी, यात्री खा लेते तो हो जाता बुरा हाल

यात्रियों को बेचने के लिए रखा था सड़ा समोसा और जलेबी, अफसरों ने कूड़ेदान में फिकवाया

2 min read
Google source verification
Hundreds of samosas and jalebi thrown in the dustbin

Hundreds of samosas and jalebi thrown in the dustbin

कटनी. मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चल रहे स्टॉल व कैंटीन में यात्रियों को दूषित खाद्य सामग्री परोसी जा रही है। समोसे, बे्रडपकोड़ा व जलेबी की हालत यह है कि यात्री इसे खाकर बीमार भी हो सकते हैं। कुछ स्टॉल में तो सड़ा सामान भी बेचा जा रहा है। इसका खुलासा सोमवार को स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे व सीएचआई अनुज सोनी द्वारा स्टॉलों की जांच के लिए चलाए गए अभियान में हुआ। अफसरों ने स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में संचालित खाद्य स्टालों की जांच करते हुए दूषित सामग्री को कूड़ेदान में फिंकवाया। बताया जा रहा है कि करीब ५०० समोसे, २०० ब्रेडपकोड़ सहित १० किलो जलेबी फिकवाई गई। सीएचआई अनुज सोनी ने बताया कि स्टॉल संचालकों को दूषित सामग्री विक्रय करने पर फटकार लगाई गई है। दोबारा जांच में यदि दूषित सामग्री पाई जाते है तो ठेका निरस्त करने वरिष्ठ अफसरों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
-----------------------------------------
पाइपलाइन पर गिरा पेड़, स्टेशन में पानी को तरसे यात्री
मुख्य रेलवे स्टेशन में करीब डेढ़ घंटे बंद रही पेयजल की सप्लाई
कटनी. मुख्य रेलवे स्टेशन में बुधवार शाम 4.30 से 6 बजे तक पेयजल की सप्लाई बधित रही। इसके कारण यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सवार यात्रियों को नलों में पानी नहीं मिला। यात्री ट्रेन से उतरकर बोतल लेकर नलों तक तो पहुंचे, लेकिन पानी न आने के कारण निराश लौट गए। कई यात्रियों ने मजबूरीवश पानी की बोतल खरीदकर अपनी प्यास बुझाई। स्टेशन में पेयजल सप्लाई बधित होने का कारण प्लेटफार्म क्रमांक ६ की तरफ सर्कुलेटिंग एरिया में एक पेड़ का गिर जाना रहा। यह पेड़ सीधे पाइपलाइन में आकर गिरा और वह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुधारकार्य शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पेयजल सप्लाई शुरू की जा सकी। स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि सुधारकार्य के चलते पानी की सप्लाई बंद थी, जिसे कुछ ही घंटों में फिर चालू कर दिया गया है।