
यहां बन रहा है देश का सबसे लंबा रेलवे ओवरब्रिज, जानिये क्यों इसका नाम पड़ा 'उड़ता जंक्शन'
कटनी. देश के सबसे बड़े 8 लेन एक्सप्रेस-वे और साइलेंट हाईवे के बाद मध्य प्रदेश के नाम जल्द ही एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है। दरअसल, कटनी जिले में देश का सबसे लंबा रेलवे ओवरब्रिज (ROB) बनने जा रहा है। तैयार होने से पहले ही इसे 'उड़ता जंक्शन' के नाम से पहचाना जाने लगा है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे 'कटनी ग्रेड सेपरेटर' नाम दिया गया है। खास बात ये है कि, ये उड़ता जंक्शन 676 खंभों के ऊपर बनाया जा रहा है। इस रेलवे ओवर ब्रिज की प्लानिंग और तैयारी 2018 से शुरू की गई। हालांकि, कोरोना काल और लॉकडाउन के कारण इसे बीच में बंद करना पड़ा था, लेकिन अब एक बार फिर इसका निर्माण शुरु किया गया है।
आपको बता दें कि, 676 खंभों पर बनने वाले इस ओवर ब्रिज के अबतक 170 खंभों की पाइलिंग का काम जमीन स्तर तक पूरा किया जा चुका है। वहीं, रेलवे के अधिकारियों की मानें, तो कटनी ग्रेड सेपरेटर पर दिसंबर 2023 तक मालगाड़ियां दौड़ती नजर आएंगी। इसे खासतौर पर ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था को और बेहतर करने के लिये बनाया जा रहा है। बता दें कि, इसके अलावा झलवारा कटंगी इलाके के पास 300 खंभों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। साथ ही, कटनी के मुड़वारा स्टेशन के पास ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है।
पढ़ें ये खास खबर- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, CCTV में कैद हुई मौत की तस्वीर
इस ब्रिज को कटनी से झलवारा रेलवे से होते हुए दमोह रेलवे लाइन के मझगांव स्टेशन तक बनाया जा रहा है। ब्रिज की कुल लंबाई 34.09 किलोमीटर होगी। डाउन लाइन में इसकी लंबाई 18.01 किलोमीटर रहेगी। वहीं, अपलाइन में इसकी लंबाई 16.08 किलोमीटर होगी। 3.5 किलोमीटर की रिटेनिंग वॉल का निर्माण कटंगी, झलवारा, मझगवां और मुड़वारा स्टेशन के समीप किया जाएगा। मझगवां में ग्रेड सेपरेटर एंड प्वाइंट पर न्यू मझगवां के नाम से नया स्टेशन बनेगा।
Published on:
07 Oct 2021 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
