
,,,,
कटनी. कटनी का जिला अस्पताल अब कर्मयोगी पंडित सत्येंद्र पाठक के नाम से जाना जाएगा। गुरुवार को कटनी पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की। सीएम कटनी में जिला अस्पताल में बन रहे नए भवन के भूमि पूजन के के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने ये ऐलान किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई परहित सरिस धरम नहीं भाई, पर पीडा सम नहीं अधमाई के माध्यम से स्व.सत्येन्द्र पाठक के पुण्य कार्यो का जिक्र किया और ये भी कहा कि पिता सत्येन्द्र पाठक की विरासत को विधायक बेटे संजय पाठक आगे बढ़ा रहे हैं।
सत्येन्द्र पाठक ने जिंदगी भर की समाजसेवा- सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्व. सत्येन्द्र पाठक को याद करते हुए कहा कि उन्होने अपना संपूर्ण जीवन पुण्य के कार्यों में समर्पित कर दिया। गरीब कन्याओं के विवाह, गरीबों का इलाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने आगे कहा कि विधायक संजय पाठक ने अपने पिता के जन्म दिवस पर उनकी स्मृति को अजर अमर बनाने का कार्य किया है। वह बेहद प्रशंसनीय है, कटनी जिले को पारिवारिक निधि से भव्य चिकित्सा भवन बनाने की सौगात देने का कार्य पिता के ही संस्कारों एवं पुण्य कर्मों की देन है। वर्तमान में वे हमारे बीच नहीं है किन्तु उनकी आत्मा बेटे के किये जा रहे कार्यो को देखकर आर्शीवाद प्रदान कर रही है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने भी किया याद
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत अभियान की शुरूआत की गई है। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस एवं पंडित स्वर्गीय सत्येन्द्र पाठक का जन्म स्मृति का दिन है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कहते थे कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिये समाज का सहयोग अपेक्षित होता है। इन विचारों को प्रतिपादित करने का कार्य पाठक परिवार द्वारा किया जा रहा है। पाठक परिवार के द्वारा कटनी जिले को सर्वसुविधायुक्त आधुनिक चिकित्सा भवन की सौगात मिल रही है। इसके लिये उन्होंने जिला चिकित्सालय का नाम पंडित स्व सत्येन्द्र पाठक के नाम पर करने की इच्छा जाहिर की।
पिता के पदचिन्हों पर चलकर जिंदगीभर करूंगा जनसेवा- संजय पाठक
इस अवस पर बीजेपी विधायक संजय पाठक ने मंच से पिता सत्येन्द्र पाठक को याद करते हुए कहा कि वो दादा एवं पिता के दिये संस्कारों का जिंदगभर जरुरतमंदों की सेवा करते हुए निर्वाहन करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि साल 2013 मे बॉम्बे हॉस्पिटल में जब वो पिता को इलाज कराने के लिए ले गए तो अस्पताल में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता भी इलाजरत थे। इस दौरान दोनो की मुलाकातें होती थी। शिवराज सिंह चौहान के पिता अपने बेटे के द्वारा मध्यप्रदेश की जनता के लिये किये जा रहे नेक कार्यो का जिक्र मेरे पिताजी से करते थे। जिन्हें वो बाद में उन्हें बताया करते थे। विधायक संजय पाठक ने बताया कि इसी के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पदचिन्हों पर चलकर जनता की सेवा करने का संकल्प लिया और अब उसी पर आगे बढ़ रहे हैं।
Published on:
07 Apr 2022 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
