
अवैध शराब के खिलाफ अभियान : घर में चोरी छुपे बनाई जा रही थी शराब, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में की कार्रवाई
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले की बाकल थाना पुलिस को पिछले लंबे समय से इलाके में अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी प्रकार रविवार की सुबह भी पुलिस को सूचना मिली कि, स्थानीय लोग महुआ सड़ाकर उसकी शराब तैयार करते हैं और अवैध रूप से उसका विक्रय करते हैं। इसपर पुलिस द्वारा एक टीम नियुक्त कर तत्काल ही इलाके में छापामार कार्रवाई की गई।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
बता दें कि, रविवार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में अवैध शराब अभियान के तहत थाना प्रभारी बाकल एवं हमराह स्टाफ द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के अभियान में बाकल पुलिस टीम द्वारा ग्राम पाटीराजा में रेड कार्रवाई की गई। आरोपी गीताबाई वंशकार ग्राम पटीराजा, आशा बाई यादव ग्राम पटीराजा, रामनारायण यादव ग्राम पटीराजा के विरुद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में पुलिस ने बनाई जब्ती
पुलिस ने छापामारी के दौरान कुल 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ की देसी शराब जप्त की, जिनकी कीमत औसतन 1400 रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा अवैध शराब के बोतलों को जप्त कर लिया गया है। इसके साथ ही, करीब 100 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। कार्रवाई में एएसआई अजय सिंह, एचसी अवधेश मिश्रा, कांस्टेबल सोनवानी, कॉन्स्टेबल दिलीप, कॉन्स्टेबल बुद्धू की भूमिका अहम रही।
Published on:
27 Jun 2021 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
