8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड वैक्सीन लगते ही बिगड़ी युवक की तबीयत, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

कटनी में कोविड-19 का टीका लगने के बाद एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ने का मामला सामने आया है। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification
news

कोविड वैक्सीन लगते ही बिगड़ी युवक की तबीयत, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

कटनी। मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिये सरकार द्वारा लोगों को वैक्सीन भी लगाया जा रहा है। हालांकि, लोगों में अभी वैक्सीन को लेकर असमंजस बना हुआ है, तो वहीं कई जागरूक लोग अपनी और समाज की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए वैक्सीनेशन करा रहे हैं। हालांकि, सूबे कटनी में कोविड-19 का टीका लगने के बाद एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ने का मामला सामने आया है।

पढ़ें ये खास खबर- एक्टर सुशांत सिंह की मौत से जुड़े हैं इस ड्रग्स तस्कर के तार, जांच टीम ने की आरोपी के फ्लैट की सर्चिंग, मिले सबूत

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

युवक की हालत गंभीर

वैक्सीन लगवाने के बाद युवक की हालत खराब होने लगी और कुछ ही देर में उसकी तबियत इतनी बिगड़ गई कि, गंभीर हालत में उसे शहर में स्तित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी तो ये भी सामने आई है कि, अब युवक को जिला अस्पताल के चिकित्सक जबलपुर रेफर करने की तैयारी कर रहे हैं।

पढ़ें ये खास खबर- रफ्तार पर लगाम : अब से शहर में स्पीड गन से कटेगा वाहनों का चालान, वाहन चलाने की गति तय

पत्नी ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

जानकारी के अनुसार ग्राम हीरापुर कौड़िया के रहने वाले रमेश कोल को मंगलवार को कोरोना वैक्सीन लगा था। पीड़ित की पत्नी चंदा बाई ने बताया कि, पहले भी उनके पति की थोड़ी बहुत तबीयत खराब थी, लेकिन इलाज के बाद वो पूरी तरह स्वास्थ्य हो चुके थे और टीका लगवाने गए थे। यहां टीका लगने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पत्नी ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यहां उनके पति की विशेष देखरेख नहीं की जा रही। यहां के चिकितस्क उन्हें जबलपुर रेफर करने की बात कह रहे हैं।