
मिशन चौक आरओबी.
कटनी. मिशन चौक आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) 8 दिन पहले ही पूरी तरह से बनकर तैयार है, लेकिन नागरिक इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। आरओबी चालू नहीं होने के कारण मंगलवार को एक बार फिर मिशन चौक से कलेक्ट्रेट के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। बतादें कि 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कटनी दौरे में मिशन चौक आरओबी का उद्घाटन प्रस्तावित था, लेकिन सीएम का दौरा नहीं हुआ और उद्घाटन भी टल गया। अब चर्चा है कि सीएम 9 अप्रैल को कटनी आ सकते हैं और तब वे 85 करोड़ रुपए की लागत से बनी मिशन चौक आरओबी का उद्घाटन करेंगे।
मिशन चौक आरओबी पर एक नजर
- 85 करोड़ 39 लाख 45 हजार रुपए की लागत.
- 1455 मीटर है बरगवां से चांडक चौक तक लंबाई.
- 21 मीटर है रेलवे के हिस्से में ऊंचाई, मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा ब्रिज.
- 45 पीलर पर खड़ा है मिशन चौक आरओबी.
- 70 टन वजन उठाने की क्षमता, 5 साल की गारंटी.
Read also
Published on:
30 Mar 2022 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
