28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

85 करोड़ रुपए का मिशन चौक आरओबी 8 दिन पहले बनकर तैयार, अब उद्घाटन का इंतजार

28 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कटनी दौरे में उद्घाटन की थी तैयारी, अब चर्चा है कि 9 अप्रैल को सीएम करेंगे उद्घाटन.

less than 1 minute read
Google source verification
mishanchouk rob

मिशन चौक आरओबी.

कटनी. मिशन चौक आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) 8 दिन पहले ही पूरी तरह से बनकर तैयार है, लेकिन नागरिक इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। आरओबी चालू नहीं होने के कारण मंगलवार को एक बार फिर मिशन चौक से कलेक्ट्रेट के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। बतादें कि 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कटनी दौरे में मिशन चौक आरओबी का उद्घाटन प्रस्तावित था, लेकिन सीएम का दौरा नहीं हुआ और उद्घाटन भी टल गया। अब चर्चा है कि सीएम 9 अप्रैल को कटनी आ सकते हैं और तब वे 85 करोड़ रुपए की लागत से बनी मिशन चौक आरओबी का उद्घाटन करेंगे।

मिशन चौक आरओबी पर एक नजर
- 85 करोड़ 39 लाख 45 हजार रुपए की लागत.
- 1455 मीटर है बरगवां से चांडक चौक तक लंबाई.
- 21 मीटर है रेलवे के हिस्से में ऊंचाई, मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा ब्रिज.
- 45 पीलर पर खड़ा है मिशन चौक आरओबी.
- 70 टन वजन उठाने की क्षमता, 5 साल की गारंटी.

Read also

कटनी, शहडोल, अनूपपुर से गुजरने वाली 6 ट्रेनें 37 दिन के लिए बंद, इसमें कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं

आंख से दिव्यांग बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर जीती प्रतियोगिताएं, जुनून और जज्बे पर जर्मनी में बन रही फिल्म

भ्रष्टाचार के आरोपी रीडर को 4 वर्ष के कठोर कारावास व जुर्माने की सजा

सौसर बनवाकर पानी भरना भूला एसीसी प्रबंधन, प्यासे मर रहे चीतल

शराब दुकान में पैसा, भरोसा और चरित्र छिन जाता है, न हम समझ रहे न कोई समझाने वाला

राजस्व कर्मचारियों ने रिकॉर्ड में तालाब को बताया खेत, हुई रजिस्ट्री अब पाटकर बना रहे मैदान