31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: धनतेरस में 16 करोड़ की धनवर्षा से दमका बाजार, इस बार इन खास सामग्रियों की हुई जमकर खरीददारी

धनतेरस पर शुक्रवार को बाजार में जमकर धनवर्षा हुई। लक्ष्मी को घर लाने धनतेरस के मौके पर शहर के लोगों ने अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से जमकर खरीददारी की। बाजार में सुबह से लेकर देररात तक ग्राहकों की भारी भीड़ रही। बाजार में सबसे ज्यादा खरीददारी और भीड़ ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाईल, ऑटोमोबाइल और बर्तन दुकानों में हुई।

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Oct 26, 2019

More purchases made in market on Dhanteras

More purchases made in market on Dhanteras

कटनी. धनतेरस पर शुक्रवार को बाजार में जमकर धनवर्षा हुई। लक्ष्मी को घर लाने धनतेरस के मौके पर शहर के लोगों ने अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से जमकर खरीददारी की। बाजार में सुबह से लेकर देररात तक ग्राहकों की भारी भीड़ रही। बाजार में सबसे ज्यादा खरीददारी और भीड़ ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाईल, ऑटोमोबाइल और बर्तन दुकानों में हुई। धरतेरस की खरीदारी से व्यवसायियों की उम्मीदों का माकूल रहा। धनतेरस की खरीदी को लेकर बाजार दो-तीन दिन पहले से सज गए थे। इलेक्ट्रानिक दुकान, बर्तन दुकान, ज्वेलरी शॉप व ऑटोमोबाईल दुकान संचालकों ने पर्याप्त स्टॉक अपने पास मंगा रखा था। नए वैरायटी के सामान दुकानदारों ने अपने दुकान के बाहर सजाकर रखे थे। व्यापारियों की मानें तो इस बार लगभग 16 करोड़ की धनवर्षा धनतेरस पर हुई है। सराफा में 4 करोड़, ऑटो मोबाइल में 4 करोड़, कपड़ों में एक करोड़, बर्तन में दो करोड़, अन्य वाहनों में 2 करोड़, रियल इस्टेट में 2 करोड़, इलेक्ट्रॉनिंक व सजावटी में लगभग 50 लाख रुरपये, मोबाइल में 50 लाख की बिकवाली हुई। है। बाजार में दोपहर 2 बजे के बाद रौनक बढ़ी और बाजार दमक उठा। इलेक्ट्रॉनिंक सामान के दुकानों भी जमकर ग्राहकी हुई। कृष्णा इलेक्ट्रानिक्स के संचालक यश चमडिय़ा ने बताया कि लोगों ने टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एलइडी, होम थियेटर, एसी, कूलर आदि की जमकर खरीददारी की।

सौर ऊर्जा से रोशन होंगी जिले की 700 आंगनवाडिय़ां, एलइडी के साथ पंखों की होगी व्यवस्था, 10 नई आंगनवाड़ी बनवाने भी राशि जारी

दमका रहा सराफा बाजार
धनतेरस पर सराफा दुकानों में अच्छी बिकवाली हुई। सराफा कारोबारी समदडिय़ा ग्रुप के विक्की डागा ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार ग्राहकी काफी बेहतर रही। अधिकांश लोगों ने चांदी के सिक्के, मूतिर्यों की खरीदी की। चांदी के सिक्कों में शुभ संकेत स्वास्तिक, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति व अन्य चांदीके बने यंत्रों की खरीददारी की। महिलाओं ने अपने मनपसंद की ज्वैलरी को भी कैरी किया। बच्चों और युवाओं के लिए चैन और अंगूठी की खरीददारी हुई।

इस जिले के एससी-एसटी छात्रावासों में रह रहे बच्चों को चार माह से भोजन का संकट, दुकानदार भी नहीं दे रहे उधार

ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम में उमड़ी भीड़
दीवाली पर नए कपड़ों का बड़ा क्रेज होता है, ऐसे में ब्रांडेड कपड़ों की खरीददारी भी जमकर हुई। ब्रांडेड शोरूम और शापिंग सेंटर में खासी चहल-पहल रही। हरे नारायण किड्स एंड गल्र्स शोरूम राजस्थान भवन के संचालक विक्की रावलानी ने बताया कि ब्रांडेड परिधानों की खूब बिकवाली हुई। शहर में बने कई शोरूम में युवाओं, युवतियों, बच्चों और महिलाओं की भीड़ दिखी। बाजार एक से बढ़कर एक परिधानों से सजा है। धनतेरस पर रियल इस्टेट में मंदी दिखी। शिवा फॉरच्यून से हीरा टहलरामानी ने बताया कि लोगों ने आवास व कॉलोनी में जगह ली तो किसी ने फ्लैट बुक कराया। लोगों में रुझान कुछ कम रहा।

इस जिले में आधार इनेवल पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम से रुकी कालाबाजारी, लोगों को मिल रही बड़ी राहत

टच लैपटॉप की अधिक डिमांड
कम्प्यूटर गैलरी गर्ग चौराहा के संचालक कमल बड़ेरिया ने बताया कि इस बार टच लैपटॉप की खासी डिमांड रही। इंटल के कोरआइ-3 वाले लैपटॉप ज्यादा पसंद किए गए। एचपी के भी लैपटॉप खासे युवाओं को सपंद आए। लेटेस्ट में फोल्डिंग और टच वाले लैपटॉप की ज्यादा बिकवाली रही। वहीं किसानों व कारोबारियों ने ट्रैक्टर की भी जमकर खरीददारी की। टै्रक्टर विक्रेता शिवम बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार थोड़ कम खरीददारी हुई है। इधर बर्तन दुकानों में तांबा व कांसा की मूर्तियों के अलावा स्टील के बर्तन व अन्य आवश्यकताओं के सामान लोगों ने खरीदा।

बाजार में चहल-पहल
बाजार में दिनभर चहल-पहल रही। दुकानों पर मूर्तियों की खरीदारी, लक्ष्मी, गणेश की प्रतिमा, पूजन सामग्री की खरीददारी की। शहर के मेन रोड, सुभाष चौक, झंडा बाजार, सराफा बाजार, पुरानी बस्ती, नई बस्ती, गर्ग चौराहा, हीरागंज, गोलबाजार, माधवनगर आदि जगहों पर त्योवार को लेकर दुकानें सजी थीं, जिसमें खरीददारी हुई।