
,,
भाजपा के संदीप श्रीप्रसाद जैसवाल ने 89 हजार 652 वोट हासिल कर जीत दर्ज कराई है। कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश जैन को 64 हजार 749 वोट मिले हैं। जैसवाल ने जैन को 24 हजार 903 वोटों से हरा दिया। 969 वोट नोटा पर भी पड़े हैं। 17 नवंबर को मतदान में मुडवारा विधानसभा क्षेत्र में 70.58 फीसदी मतदान हुआ था।
मुड़वारा विधानसभा से दो बार के विधायक संदीप जायसवाल पर एंटी इन्कम्बेंसी की आशंकाओं के बीच भाजपा ने भरोसा जताया। भाजपा के बगावती नेताओं और कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी को हराकर संदीप ने जीत की हैट्रिक लगाई।
पहले राउंड में इवीएम खुलते ही भाजपा प्रत्याशी संदीप जायसवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मिथलेश जैन से 70 वोट से बढ़त बनाई। पहले राउंड के बाद वोटों का आकड़ा बढ़ता गया। नौवें राउंड में संदीप ने कुल 36 हजार 404 मत पाकर 10195 वोटों की निर्णायक लीड बना ली, जो मतगणना के अंतिम राउंड तक चलती रही। 21 वें व अंतिम राउंड में संदीप जायसवाल ने 89 हजार 081 वोट पाकर मिथलेश को 24 हजार 976 मतों से पराजित कर दिया। मिथलेश को कुल 64 हजार 105 वोट मिले। इसी तरह भाजपा से बगावत करने वाली ज्योति दीक्षित तीसरे पायदान पर रहीं। उन्हें 8 हजार 261 वोट मिले। आप के सुनील मिश्रा को 2214 वोट मिले।
विकास कार्य और लाड़ली ने दिलाई जीत
जनता के बीच संदीप अपने द्वारा 10 सालों में कराए गए विकास कार्य व आगामी विकास कार्यों का एजेंडा लेकर पहुंचे। इसके ही दम पर वोट मांगा और जनता ने उन्हें ही फिर मौका दिया। विकास कार्य और लाड़ली बहना योजना जीत की मुख्य वजह बनी।
कितने वोटर
2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो मुडवारा सीट पर तब 15 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही था। बीजेपी के संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल को 79,553 वोट मिले तो कांग्रेस के मिथिलेश जैन को 63,473 वोट मिले। बीजेपी के संदीप ने यह मुकाबला 16,080 मतों के अंतर जीता था।
राजनीतिक इतिहास
मुडवारा विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी का पिछले 20 साल से कब्जा है। 1990 से लेकर अब तक के 7 चुनावों में तब कांग्रेस को जीत मिली थी। लेकिन 1993 में बीजेपी ने इस सीट से जीत का खाता खोला। लेकिन 1998 में कांग्रेस ने फिर इस सीट पर काबिज हुई। 5 साल बाद हुए 2003 के चुनाव में बीजेपी ने फिर से कांग्रेस से सीट झटक ली। तब से यह सीट बीजेपी के पास ही है। 2008 में बीजेपी के टिकट पर गिरिराज किशोर विधायक बने। तो 2003 में संदीप जायसवाल यहां से पहली बार चुनाव जीते। वह 2018 में चुनाव जीतने में कामयाब रहे।
Updated on:
05 Dec 2023 01:46 pm
Published on:
06 Nov 2023 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
