
Katni Municipal Corporation's negligence in the collection of property tax,Negligence of administration to remove encroachment in Katni city
कटनी. गर्ग चौराहा से चांडक चौक यदि किसी व्यक्ति को जाना हो तो 10 मिनट के रास्ते में आधे घंटे से अधिक का हमेशा वक्त लगता है, (Encroachment) जाम लग गया तो फिर समझिये समस्या और विकराल हो जाती है। (Encroachment in Katni city) इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा चांडक चौक से लेकर जुहला बायपास तक चौड़ीकरण का प्रस्ताव लाया गया। करोड़ों की लागत का डीपीआर भी बना, लेकिन काम की धीमी रफ्तार शहरवासियों के नासूर बनी हुई है। इस गंभीर समस्या को लेकर न तो नगर निगम और ना ही जिला प्रशासन गंभीर दिख रहा। जानकर ताज्जबु होगा कि मार्ग चौड़ीकरण के लिए पांच माह पहले 200 से अधिक अतिक्रमण हटाए जाने थे, लेकिन आज दिनांक तक नगर निगम व प्रशासन ने एक ईंट भी नहीं हटाई। ऐसे में निर्माण कर रफ्तार मंथर गति से चल रही है और शहर की जनता जाम का हर समय दंश झेल रही है। कई दिनों पहले अतिक्रमण की मार्किंग हो जाने के बाद भी अतिक्रमण को हटाने कार्रवाई नहीं शुरू हुई।
अप्रैल से चल रहा काम
नगर निगम द्वारा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन भोपाल को काम सौंपा गया है। ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है। कुछ दिनों पहले कई मीटर नाली ढह गई थी। गुणवत्ताविहीन कार्य चल रहा है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। अप्रैल माह से नाली का निर्माण चल रहा है, लेकिन अभी तक 30 फीसदी काम भी नहीं हुआ। गुणवत्ताविहीन कार्य को लेकर भी ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, सिर्फ फिर से बनाकर देने की बात पर मामले को रफा-दफा कर दिया गया है।
खास-खास:
- पहले चरण में खिरहनी फाटक से लेकर जुहला तक होना है काम, उसकी भी रफ्तार धीमी।
- आवागमन में लोगों को समस्या न हो इसके लिए अबतक शुरू नहीं किया गया सीवर लाइन का काम।
- तत्कालीन कलेक्टर के सुझाव थे कि जबतक मिशन के पिलर न खड़े हों तबतक यहां न कराया जाए काम।
- निगम का मानना कि काम शुरू होने से व्यापारियों का कारोबार होगा प्रभावित होगा, आमजनता होगी परेशान।
इनका कहना है
जुहला की ओर से नाली का निर्माण हो रहा है। जैसे-जैसे निर्माण शहर की ओर बढ़ेगा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। 200 से अधिक अतिक्रमण चांडक चौक से जुहला तक हटाए जाने हैं। शहर के अंदर जैसे ही काम शुरू होगा अतिक्रमण हटाने शीघ्र कार्रवाई होगी।
मुन्नौवर खान, तहसीलदार।
कलेक्टर व एसडीएम से बात हुई है। अतिक्रमण हटाने को लेकर मार्किंग की कार्रवाई हो गई है। सभी की सहमति बन गई है। मिशन चौक फ्लाइओवर के पिलर खड़े हो जाएं, ताकि हर तरफ लोग सुविधा विस्तार के कारण परेशान न हों। इसके बाद यहां पर काम में तेजी आएगी।
शशांक श्रीवास्तव, महापौर।
Published on:
16 Sept 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
