
Nodal officer came to Katni from Bhopal for clean survey,Nodal officer came to Katni from Bhopal for clean survey,Nodal officer came to Katni from Bhopal for clean survey
कटनी. सोमवार को नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी सुबह से ही पसीना पोछते नजर आए। इसकी मुख्य वजह थी कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बेहतर पायदान पर अपने आप को बेहतर दिखाने की जुगत में रहे। दरअसल सोमवार को भोपाल से एसबीएम की नोडल अधिकारी गजल खन्ना पहुंचीं और नगर निगम में चल रहीं योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान सफाई बेहतर न होने के साथ ही नगर निगम द्वारा की जा रही खानापूर्ति को लेकर भी असंतुष्ट नजर आईं। स्वच्छता की और बेहतर तैयारी करने, कटनी को स्वच्छ बनाने को लेकर नगर के अधीक्षण यंत्री शैलेंद्र शुक्ला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की। अधिकारी ने सामुदायिक शौचालय को लेकर भी गंभीर नजर आईं। कई स्थानों पर सामुदायिक शौचालय की कमी नजर आई, जिन्हें शीघ्र बनाने को लेकर चर्चा की गई। बाजार क्षेत्र में रात में ही कचरा उठा जाए इस पर फोकस करने के लिए कहा। नोडल अधिकारी पड़ुआ स्थित खाद बनाने के प्लांट भी पहुंचीं। यहां पर देखा कि तय मानक में खाद बन रही है कि नहीं। खाद का उपयोग क्या हो रहा है यह भी देखा।
नालियों की सफाई और सुंदरता पर चर्चा
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने पाया कि शहर की अधिकांश नालियां गंदगी से बजबजा रहीं हैं। उनकी सफाई को बेहतर करने निर्देश दिए। इसके अलावा शहर सर्वेक्षण के मानकों पर खरा उतरे सुंदर दिखे इसको लेकर भी रणनीति तय की गई। डिवाइडर को बेहतर करने, रंगरोगन, पौधरोपण, सिटीजन फीडबैक को लेकर चर्चा की। लोगों से एप डाउनलोड कराकर फाइव स्टार रेटिंग के लिए फीडबैक लेने बात कही। वहीं शहर में जरुरत अनुसार टॉयलेट बनाने कहा।
इन मुद्दों पर भी डाली नजर
स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत बेहतर क्रियान्वयन के लिए परीक्षण के लिए तैयारी की गई है। इसमें स्वच्छ भारत मिशन के अलावा सबके लिए आवास, एनयूएलएम, अमृत, पट्टा वितरण, संपत्ति अंतरण नियम की प्रगति को बेहतर करना है। 4 से लेकर 6 नवंबर तक वस्तु स्थिति को तैयार करना है।
Published on:
05 Nov 2019 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
