
NSUI कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दिखाए काले झंडे, गाड़ी के सामने आााकर रोका काफिला, गिरफ्तार
कटनी। भारतीज जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा रविवार को कटनी प्रवास पर हैं। यहां सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने आ रहे थे, तभी अहिंसा तिराहे पर एनएसयूआई कर्यकर्ताओं ने शर्मा को न सिर्फ काले झंडे दिखाकर विरोध व्यक्त किया बल्कि उनके काफिले के सामने आकर उनका वाहन तक रोक लिया।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
एनएसयूआई के छात्र नेता ने दिखाए काले झंडे
कार्यकर्ताओं को मेडिकल कालेज स्थापना पर ठोस कार्रवाई न होने की नाराज़गी थी। इसपर एनएसयूआई के छात्र नेता तिलक कालेज अध्यक्ष अजय खटीक ने सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को काले झंडे दिखाए।
इस बात से नाराज हैं कार्यकर्ता
प्रदर्शकारी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि, कोरोना काल के दौरान उनके सांसद का रव्वैया बेहद उदासीन रहा है। इसी पर लोगों में खासा नाराजगी है। हालांकि, काले झंडे दिखाने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Published on:
30 May 2021 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
