कटनी. स्वच्छता एक अभियान नहीं बल्कि विचारधारा बने जिससे शहर से लेकर गांव एकदम क्लीन रहें, इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा खास पहल की जा रही है। सितंबर माह को स्वच्छता माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीशचंद गोमे की पहल पर 2 अक्टूबर गांधी जन्म जयंती के अवसर पर यह आयोजन किया जा रहा है। रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर मेगा अभियान चलाया गया। कलेक्टर शशिभूषण सिंह द्वारा द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ अमले ने सफाई कर क्षेत्र को चकाचक किया। सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। घंटाघर क्षेत्र में अंतव्यवसायी विभाग, गल्र्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुनीता मसराम व उनकी टीम की ड्यूटी लगाई गई थी। स्टॉफ ने घंटाघर क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान प्राचार्य सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सभी व्यापारी और कारोबारियों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि प्लीज आप सभी लोग स्वच्छता में सहयोग करें। इस दौरान व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान के सामने डस्टबिन रखने, खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों को गंदगी न फैलाने सहित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए प्रेरित किया।
श्मशान की भूमि पर सरपंच पति की नजर, तानना शुरू कर दिया बिल्डिंग, ऐसे सामने आया मामला
शंकरगढ़ में चला कैंपेन
निगमायुक्त आरपी सिंह द्वारा नगर निगम के नियुक्त किए गए नगर निगम के विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ नगर के विभिन्न स्थलों शंकरगढ पहरूआ सब्जी मंडी में महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क एवं अधीनस्थ अमले, कुठला सब्जी मंडी में जिला प्रबंधक लोक सेवा एवं वन विभाग की टीम का स्टॉफ, जालपा देवी वार्ड जालपा मढिया परिसर में जिला खेल अधिकारी विजय भार, एवं कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी संभाग एवं अधीनस्थ अमला, चौपाटी में आरटीओ कटनी एवं सहायक पंजीयनक सहकारी संस्था व स्टॉफ ने अभियान चलाया। एवं जिला न्यायालय परिसर में वित्त संस्थागत अधिकारी एवं उपसंचालक पशुपालन, परियोजना अधिकारी डूडा, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ नगर निगम के स्वच्छता दूतों के साथ मिलकर सामूहिक सफाई अभियान चलाया।
दवाओं का किया छिड़काव
स्वच्छता अभियान के दौरान नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता दूतों के साथ मिलकर चयनित स्थलों में झाडू लगाई। कचरे को उठवाया। साथ ही स्प्रे पंप के माध्यम से कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव भी किया गया। चौपाटी में भी अभियान के दौरान नालियों में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया गया।
#NAVRATRI: शारदा माता के दर्शन के लिए यात्रियों को तोहफा, ये ट्रेनें करा रहीं मातारानी के दर्शन
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान इस दौरान घंटाघर में डॉ. किरण खरादी, डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज, संध्या निगम, श्रद्धा गुप्ता, न्यायालय में सहायक आयुक्त संध्या सरयाम, अभय मिश्रा, प्रदीप सोलंकी, चौपाटी में सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ. अरुण मसराम, अरविंद पाठक, केडी सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
…यहां भी चला अभियान
जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत मतवार पड़रिया में एवं सीईओ जनपद पंचायत रीठी प्रदीप सिंह की मौजूदगी में ग्राम पंचायत देवरी टोला में सचिव रोजगार सहायक उप यंत्री की उपस्थिति में विभिन्न प्रकार की स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। मतवार पड़रिया में पंचायत समन्वय अधिकारी योगेंद्र कुमार असाटी जगदीश सिंह भदोरिया, मनोज परोहा उपयंत्री, सचिवों की मौजूदगी में स्वच्छता संबंधी विषयों की जानकारी दी गई।
#Agricultural: शहरी युवा किसान की अनूठी पहल: बैगर मिट्टी के बटन मशरूम की खेती कर कमा रहे लाखों रुपये
रंगोली-निबंध और पेंटिंग में बताया स्वच्छता का महत्व
रेलवे द्वारा स्वच्छत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के तहत रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग, निबंध और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 7 साल से 13 साल के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 100 बच्चों ने प्रतिभागिता किया। इस दौरान बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान 25 बच्चों का विशेष सम्मान किया गया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सक अधीक्षक वी उषारानी कुमार, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मिथ श्रीवास्तव, सहायक मंडल अभियंता कृष्ण मुरारी, स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे, यातायात निरीक्षक वीके शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अनुज कुमार सोनी, शिवम नामदेव, विक्की लाल, लोकेश सोनी, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।