29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

ये हैं शहर के हमदर्द फरिश्ते: इस अनूठी पहल से हर दिन बचाते हैं कई लोगों की जान, वीडियो में देखें अजब जज्बा

रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। साथ ही आप जरूरतमंद व्यक्ति और उसके परिवार वालों को खुशियां भी दान में देते हो। इससे आपको ऐसी खुशी मिलती है जिसे बयां नही किया जा सकता। इस अहसास को व्यक्ति तभी अनुभव कर सकता है जब उसने किसी के लिए रक्तदान किया हो। कुछ इसी भावना को लेकर विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में पत्रिका की पहल पर रक्तवीर उमड़े। बड़ी संख्या में पहुंचे रक्तीवीरों ने दूसरों की जिंदगी को बचाने का संकल्प लेते हुए रक्तदान किया।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jun 15, 2019

कटनी. रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। साथ ही आप जरूरतमंद व्यक्ति और उसके परिवार वालों को खुशियां भी दान में देते हो। इससे आपको ऐसी खुशी मिलती है जिसे बयां नही किया जा सकता। इस अहसास को व्यक्ति तभी अनुभव कर सकता है जब उसने किसी के लिए रक्तदान किया हो। कुछ इसी भावना को लेकर विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में पत्रिका की पहल पर रक्तवीर उमड़े। बड़ी संख्या में पहुंचे रक्तीवीरों ने दूसरों की जिंदगी को बचाने का संकल्प लेते हुए रक्तदान किया। इस अभियान में सैकड़ों की संख्या में लोग भागीदार बने। 34 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अभियान के युवक-युवतियों सहित महिलाओं ने हिस्सेदारी की। पत्रिका के इस अभियान की सराहना की। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. एसके शर्मा व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार पटेल ने परिचर्चा के दौरान पत्रिका की पहल को बेहतर बताते हुए रक्तदान का महत्व बताया। रक्तदान के अवसर पर कई लोगों ने पंजीयन कराया है जो जरुरत पडऩे पर तत्काल रक्तदान करने पहुंचेंगे।

 

READ ALSO: राष्ट्रीय सेवा योजना की खास पहल: साइंस मॉडल से ग्रामीणों को पानी के लिए किया अवेयर

 

ये संस्थाएं आई आंगे
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पत्रिका द्वारा आयोजित रक्तदान कैंप में कई समाजसेवी संस्थाएं और रक्तदान संगठन आगे आए। संगठन से जुड़े लोगों व समाजसेवियों ने रक्तदान करते हुए आगे भी इसी सेवाभाव के साथ जरुरतमंदों की मदद करने का संकल्प लिया। इस दौरान माहेश्वरी युवा मंडल, मिलन ब्लड ग्रुप डोनर सोसायटी, कटनी ब्लड डोनर सोसायटी, मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन, सर्वधर्म जनसेवा समिति, फेश स्किल्ड हेल्थ केयर सेंटर कटनी, ब्राम्हण महिला मंडल, एनएसयूआइ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित अन्य संगठन के लोग शामिल हुए।

 

Blood Donation Campaign World Blood Donation Day
patrika IMAGE CREDIT: patrika

इन्होंने किया रक्तदान
जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इसमें गीता पाठक, श्रेया उरमलिया, श्रीकांत गट्टानी, नीरज गट्टानी, कमलनयन महेश्वरी, अमित महेश्वरी, गोपाल महेश्वरी, वेंकट गट्टानी, मनीष गट्टानी, अनिरूद्ध गट्टानी, ब्रजमोहन गट्टानी, रोहित गट्टानी, निखिल महेश्वरी, मुकुंद गट्टानी, रितिका, वेंकट गट्टानी, राकेश अग्रहरि, कमल, सोनाली, हर्षल, रमेश गट्टानी, डॉ. मनीष गट्टानी, डॉ. सुषमा गट्टानी, डॉ. आरबी पांडेय, देवदत्त चौबे, शिवम साहू, शिवम सेन, मोहित पांडेय, अशीष तिवारी, त्रिभुवन गट्टानी, शैलेंद्र, सुमन बर्मन, दीप कुरील, सूरज सिंह सहित अन्य ने रक्तदान किया।

 

READ ALSO: कुत्ते की वफादारी: जंगल में मालिक की हत्या के बाद रातभर की पहरेदारी, सुबह घर आकर ऐसे दी परिजनों को जानकारी, देखें वीडियो

 

इनकी रही उपस्थिति
पत्रिका रक्तदान कैंप में सिविल सर्जन डॉ. एसके शर्मा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार पटेल, लैब टैक्नीशियन जया वर्मा, दीपा ठाकुर, राघवेंद्र शर्मा, स्टॉफ नर्स प्रियंका पटेल, हेमंत श्रीवास्तव, रौनक खंडेलवाल, टीनू सचदेवा, सुधीर सोनी, अखिलेश पुरवार, निशांत अग्रवाल, अमित तीर्थानी, शिवा सैनी, मंजा सोनी, शैलेंद्र जाटव, सुमन बर्मन, अभिलाषा, वर्षा केवट, अंजनी यादव, साक्षी, प्रिया मौर्य, उमेश अहिरवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

रक्तदान से पहले इन बातों पर ध्यान जरुर दें :
सुधीर सोनी का कहना था की पत्रिका की यह पहल बहुत सराहनीय है. रक्तदान से पहले आप अपने खून, हेमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर और वजन की जांच जरुर करवा लें और इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आपको कोई बीमारी ना हो जैसेकि हेपेटाइटिस बी या सी, एच आई वी, एड्स, मलेरिया इत्यादि। अगर आपके खून में इनमे से किसी भी बीमारी के लक्षण है तो आप रक्तदान बिलकुल ना करें क्योकि इसका कोई लाभ नही होगा बल्कि जिसे आप रक्तदान कर रहें है उसे भी आपकी बीमारी हो जायेगी।

Organizing Blood Donation Campaign on World Blood Donation Day
patrika IMAGE CREDIT: patrika

इनका कहना है
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पत्रिका द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया वह बहुत पुण्य का काम है। इसमें कई समाजसेवी संस्थाओं ने भाग लिया। हर व्यक्ति को इस अभियान में आगे आना चाहिए। ग्रामीणों को भी आगे आकर रक्तदान करना चाहिए।
डॉ. एसके शर्मा, सीएस।

ब्लड बैंक की ओर से पत्रिका संस्थान बधाई की पात्र है। पत्रिका हमेशा से जागरुकता का काम करती है। लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए यह सार्थक अभियान है। निश्चित ही इससे जागरुकता आएगी।
डॉ. देवेंद्र कुमार पटेल, ब्लड बैंक प्रभारी।

पत्रिका के इस अभियान से हम बहुत खुश हैं। हमारा ग्रुप कई वर्षों से ब्लड डोनेशन का काम कर रहा है। ऐसे अभियान से लोगों में जागरुकता आएगी। रक्तदान करना न केवल कई जीवन बचाता है, बल्कि आपके जीवन में खुशियों को जोडऩे का अवसर भी देता है।
रौनक खंडेलाल, रक्तदाता।

पत्रिका की ओर से जो आयोजन किया गया वह सराहनीय है। यह पहल अनूठी है। इससे लोग अवेयर होंगे और रक्तदान के लिए आगे आएंगे, ताकि लोगों की असमय मौत न हो। ब्लड को हम कई बार डोनेट कर सकते हैं और स्वस्थ रहेंगे।
गीता पाठक, समाजसेवी।

पत्रिका की रक्तदान की पहल सराहनीय है। इससे जरुरतमंदों को बहुत फायदा होगा। अब जरुरत है ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक करने की। लोगों को इसके फायदे बताना होगा।
रेखा अंजू तिवारी, समाजसेवी।

पत्रिका की यह पहल बेहद सराहनीय है। निश्चित ही इस अभियान से जागरुकता आएगी। इसमें और भी लोग सामने आएं। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान से अभी भी लोगों में कमजोरी आने का भय रहता है यह भ्रांति को निकालना होगा।
मंजूषा गौतम, समाजसेवी।

अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
टीनू सचदेवा, रक्तदाता।

रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। पत्रिका की यह पहल लोगों को जागरुक करेगी।
शिवा सैनी, रक्तदाता।