
Passengers' problem at the bus stand
कटनी. शहर के एकमात्र बस स्टैंड में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। यहां पर 280 से अधिक बसें प्रतिदिन कई जिलों व प्रदेशों के लिए फर्राटे भरती हैं। प्रतिदिन बसों में लगभग 15 से 20 हजार लोग सफर करते हैं, इसके बाद भी बस स्टैंड की स्थिति बेहद दयनीय है। पूरे परिसर में बसें अस्त-व्यस्त खड़ी हैं और प्लेटफॉर्म पर रुकने की बजाय बीच मार्ग में खड़ी होकर यातायात बाधित कर रही हैं। वहीं, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी स्थिति को और बिगाड़ रही है।
बसों के गेट पर सवारी बैठाने के लिए ऑटो चालक अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, नगर निगम और जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहे। हैरानी की बात तो यह है कि प्रियदर्शनी बस स्टैंड में यात्रियों को हर दिन हो रही भारी परेशानी को लेकर शहर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए हैं।
जाम और यातायात की है अव्यवस्था
बसों के आने पर ऑटो और ई-रिक्शा चालक बसों के गेट के सामने अपने वाहन खड़े कर लेते हैं, जिससे यात्री बस में चढऩे-उतरने में असमर्थ हो जाते हैं। सडक़ पर खड़ी बसें और वाहन जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं। यात्रियों का कहना है कि कई बार देर होने की वजह से वे अपनी बसें भी मिस कर देते हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बस स्टैंड का अव्यवस्थित माहौल उनकी रोजी-रोटी पर भी असर डाल रहा है। ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की धमाचौकड़ी के कारण यात्री परेशान हो जाते हैं और बाजार से दूरी बनाने लगते हैं।
यात्री सुविधाओं का संकट
बस स्टैंड में यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। प्रतीक्षालय में न तो पर्याप्त रोशनी है और न ही सफाई की कोई व्यवस्था। बैठने के लिए कुर्सियां तक उपलब्ध नहीं हैं, जिससे यात्री फर्श पर बैठने को मजबूर हैं। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे यात्रियों को बोतलबंद पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
प्रशासन की अनदेखी
अव्यवस्था की गंभीर समस्या के बावजूद जिम्मेदार विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। यात्री और स्थानीय लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन से केवल आश्वासन ही मिल रहा है। यात्रियों ने मांग की है कि बस स्टैंड में बुनियादी सुविधाओं की तुरंत व्यवस्था की जाए। साथ ही, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए अलग से पार्किंग क्षेत्र बनाया जाए। यातायात पुलिस और नगर निगम मिलकर जाम की समस्या को सुलझाएं। अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो यात्रियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्रशासन से अपील है कि वह जल्द से जल्द स्थिति को सुधारने के लिए कदम उठाए।
Published on:
30 Nov 2024 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
