31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

Railway News: इस वजह से चलते-चलते पटरी से उतरा इंजन, मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर खन्नबंजारी रेलवे स्टेशन में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब कटनी के लिए रवाना होने वाली मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। लोको पायलट व स्टेशन मास्टर की सूचना पर अधिकारी सक्रिय हुए। मौके पर एनकेजे से बचाव दल ट्रेन से पहुंचा और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को ट्रैक पर लाया गया।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Oct 15, 2019

कटनी. कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर खन्नबंजारी रेलवे स्टेशन में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब कटनी के लिए रवाना होने वाली मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। लोको पायलट व स्टेशन मास्टर की सूचना पर अधिकारी सक्रिय हुए। मौके पर एनकेजे से बचाव दल ट्रेन से पहुंचा और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को ट्रैक पर लाया गया। हादसा टै्रक पर कांक्रीट जमा होने के कारण बताया जा रहा है, जिसकी जांच शुरू हो गई है। जानकारी मुताबिक खन्नाबंजारी रेलवे स्टेशन में सोमवार की शाम लगभग 4 बजे अप साइड में न्यू साइडिंग पर सिंगरौली की ओर से आने वाली मालगाड़ी आकर खड़ी हुई। बताया जा रहा है कि इस साइडिंग में बोकारों का माल लोड होता है। बताया जा रहा है कि 4 बजकर 15 मिनट में मालगाड़ी को कटनी रवाना करने के लिए सिंग्नल दिया गया। लगभग 4 बजकर 20 मिनट में जैसे ही ट्रेन आगे बड़ी तो इंजन पटरी से उतर गया। लोको पायलट संतोष कुमार ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर प्रवीण आजाद को दी। सूचना मिलने पर एनकेजे टीआइ एसके श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू हुआ।

 

कटनी के 1 लाख 89 हजार 733 किसान ‘सम्मान’ के लायक नहीं!, किसान सम्मान निधि में नाम रिजेक्ट, सामने आई बड़ी बेपरवाही

 

दो घंटे चला बचाव कार्य
बरही स्टेशन मास्टर प्रवीण आजाद व लोको पायलट संतोष कुमार ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। सूचना पर एनकेजे से एमएफडी/एआरडी का आदेश कराया गया। हूटर बजते ही स्टॉफ रेडी हुआ और राहत बचाव गाड़ी खन्नाबंजारी के लिए रवाना की गई। कटनी के ब्रेक डाउन स्टॉफ ने बचाव शुरू किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को पटरी लाया गया। डिरेलमेंट को 7.15 पर बचाव दल द्वारा ठीक किया गया।

 

अगले माह बिलासपुर की ओर जाने का बना रहे हैं मूड तो अवश्य पढ़ें ये खबर, समपार फाटकों को बंद करने चलेगा ब्लॉक

 

ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कटनी-सिंगरौली रेलखंड का दोहरीकरण चल रहा है। रेल अधिकारियों ने बताया कि पास में ही निजी कंपनी द्वारा पुलिया बनाई जा रही है। उसका कांक्रीट मिक्चर मशीन ट्रैक से पार कराई जा रही है। कांक्रीट मिक्चर लाइन पर गिर गया था और वह जमकर पत्थर की तरह हो गया था। जैसे ही ट्रेन वहां पर पहुंची तो पायलट को नजर नहीं आया और एकदम से इंजन पटरी ने उतर गया। यह तो गनीमत थी कि ट्रेन की गति बेहद धीमी थी नहीं तो बड़ा हादसा होता। गाड़ी के स्लीपर टूट गए थे, जिसके बाद टीम ने उसे ठीक किया। पीडब्ल्यूआइ की रिपोर्ट के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इनका कहना है
इंजन के चार पहिये पटरी से उतर गए थे। एमएफडी और एआरडी मौके पर पहुंची। राहत-बचाव दल ने ऑपरेशन किया। इसमें रेल लाइन व यातायात प्रभावित नहीं हुआ। हादसा किन वजहों से हुआ है इसकी जांच शुरू हो गई है।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।