
Railway started intermediate block hut in Katni
कटनी. एक रेलवे स्टेशन से दूसरे रेलवे स्टेशन तक यदि किसी ट्रेन को रवाना करना हो तो रेलवे द्वारा तभी किया जाता रहा है जब वह ट्रेन एक स्टेशन से आगे निकल जाएं, ऐसे में पीछे लगी ट्रेनों को होम सिग्नल या फिर कटनी स्टेशन पर रोककर रखा जाता था। ऐसे में ट्रेनें लेट होती थीं और यात्रियों को परेशानी। इस समस्या से निपटने के लिए रेलवे द्वारा खास पहल शुरू की गई है। इंटरमीडियट ब्लॉक हट (आइबी) सिस्टम से इस समस्या को दूर किया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा यह पहल की जा रही है। हाल ही में कटनी और पटवारा सेक्शन के मध्य की गई है। शुक्रवार से यह सिस्टम लागू हो गया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने लगी है। यही सिस्टम कुछ दिनों पहले कटनी-जबलपुर सेक्शन में कटनी-साउथ से निवार स्टेशन के बीच लागू किया गया है, जिससे ट्रेनों के परिचालन में काफी सुधार आया है।
सी क्लास का कहलाता है स्टेशन
आइबीएच एक तरह से अन्मेंट सी क्लास का स्टेशन है। जिसे कटनी से पटवारा के बीच में 1084 किलोमीटर पर बनाया गया है। यहां पर सिग्नल सिस्टम तैयार किया गया है। जैसे ही कटनी से छूटी ट्रेन आइबीएच स्टेशन पार करेगी वैसे ही दूसरी ट्रेन रवाना कर दी जाएगी। इससे ट्रेनों का समय सही रहेगा और प्लेटफॉर्म भी अन्य ट्रेनों के खाली मिलेंगे।
इनका कहना है
कटनी-प्रयाग रेलखंड पर कटनी-पटवारा के बीच शुक्रवार से इंटर मीडियट ब्लॉक हट सिस्टम शुरू हुआ है। इससे अब ट्रेनों के परिचालन की स्थिति में और सुधार आएगा। ट्रेनें अनावश्यक विलंब नहीं होंगे।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक कटनी।
Published on:
13 Oct 2019 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
