13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा बोले- प्रदेश के इस शहर में विकास की अपार संभावनाएं, VIDEO

-राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान-बोले- डेव्लपमेंट के विजन में कटनी भी शामिल-बोले- यहां विकास की संभावनाएं प्लानिंग से काम की जरूरत-जिला अस्पताल में प्लाज्मा मशीन का उद्घाटन करने आए तन्खा

2 min read
Google source verification
News

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा बोले- प्रदेश के इस शहर में विकास की अपार संभावनाएं, VIDEO

कटनी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा मध्य प्रदेश के कटनी पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया बातचीत में कहा- राज्यसभा का सांसद हूं। पूरा मध्य प्रदेश मेरा क्षेत्र है, जिसमें जबलपुर के साथ ही कटनी जिला भी शामिल है। जब भी में जबलपुर के लिए कुछ करने की सोचता हूं तो केवल जबलपुर ही नहीं, बल्कि कटनी जिला भी शामिल होता है। चाहे स्वास्थ्य का हो, खेल का हो या अन्य कोई भी क्षेत्र। विकास के मामले में मैने हमेशा ही कटनी को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया है, लेकिन आज कटनी की हालत देखकर यही कह सकता हूं कि, यहां जैसा विकास होना चाहिए था, वैसा नहीं हो पाया।

इंडस्ट्रियल हब होने के साथ ही कटनी रेलवे का बड़ा जंक्शन भी है। यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। सब मिलकर काम करेंगे तो कटनी आगे बढ़ेगा और विकास की नई इबारत लिखेगा। राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने रविवार को जिला चिकित्सालय में प्लाज्मा मशीन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने बात कर रहे थे। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्लाज्मा मशीन के लिए सांसद निधि से 27 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृति की थी। जिला चिकित्सालय की नई बिल्डिंग में इसे लगाया गया है, जिसका लाभ आने वाले समय में कटनी के लोगों को मिलेगा। सांसद तन्खा ने फीता काटकर प्लाज्मा मशीन का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें- हुक्का लाउंज पर कड़े एक्शन की तैयारी : कैबिनेट में आ रहा है बिल, सचालन को माना अपराध


तन्का बोले- खुशी है कि, आज जागरुक लोगों के साथ हूं

इस मौके पर शहर में गौ सेवा, रक्तदान, पशु सेवा समेत अन्य सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही सामाजिक संस्थाओं का राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। सम्मानित होने वाली संस्थाओं में कटनी ब्लड डॉनर सोसायटी, कटनी स्ट्रीट लवर्स, मां लक्ष्मी गो सेवा समिति और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रेडक्रॉस सोसायटी शामिल है। रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से चेयरमेन सीए सुशील शर्मा और सचिव डॉ. यशवंत वर्मा ने सम्मान प्राप्त किया। इस दौरान सीए सुशील शर्मा ने विवेक तन्खा को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कटनी में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। तन्खा ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि वे आज कटनी में जागरूक लोगों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच हैं। इस आयोजन के लिए उन्होंने यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मौसूफ अहमद ने किया।