कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के दुबे कॉलोनी में इंजीनियर शैलेश विश्वकर्मा के घर में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 3 से 4 बजे के बीच में विश्वकर्मा के घर में खिड़की के रास्ते से 8-10 हथियारबंद लुटेरे घुसे और परिजनों को बंधक बनाते हुए हथियार के दम पर लूट की। मौके से आरोपी सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्डर भी ले गए। लुटेरों के भागने के बाद दहशत में रहे परिजन सुबह देर तक घर से नहीं निकले। बाद में उन्होंने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में पुलिस लगी है। बताया जा रहा है कि लुटेरों में 45 कम उम्र के युवक भी शामिल थे। कोतवाली, माधवनगर, एनकेजे की पुलिस परिजनों से लुटेरों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
हादसों ने ली सात की जान, शव देखकर बिलख पड़े परिजन
लाखों का सामान पार
लुटेरों ने सीसी टीवी कैमरे के रिकॉर्डर के साथ ही मोबाइल भी ले गए। जिससे परिजन किसी को सूचना नही दे पाए। लुटेरों ने परिवार के लोगो को कंबल से बांध दिया था। नकाबपोश युवकों ने दिया लूट की घटना को अंजाम। लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने चांदी के जेवर, लैपटॉप, मोबाइल बदमाश लेकर फरार हो गए हैं। आरोपियों के जाने के बाद किसी तरह परिजन अपने आप को बंधनमुक्त कर बाहर आए और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।
जगत के नाथ का दर्शन करने उमड़ी जनता जनार्दन, वीडियो में देखें अद्भुत दृश्य
एसपी ने किया मौका मुआयन
घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पीडि़त परिवार से बातचीत की। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक जांच के निर्देश दिए। इस दौरान सीसीटीवी खंगालने, संदेहियों को हिरासत में लेने व घटना की सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी संदीप मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचे। लगातार पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
महिला को रिक्शे में ही हो गया प्रसव, इस बेबसी को देख हैरान रह गए लोग, देखें वीडियो
दहशत में परिवार व कॉलोनीवासी
इस बड़ी घटना ने पुलिस की गश्त व सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। रात में हुई घटना से परिवार तो दहशत में है ही साथ ही कॉलोनी के लोग भी खासे दहशत हैं। कॉलोनाइजर करोड़ों रुपये कमाकर असुरक्षित कॉलोनी छोड़ दे रहे हैं, जिससे इस तरह के हादसे हो रहे हैं। लगातार हो रही बड़ी वारदातों से पूरे शहर के लोगों में असुरक्षा का भाव लगने लगा है।