20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर आदिवासी व्यक्ति से 18 लाख रूपए की धोखाधड़ी

Kisan Credit Card: मध्य प्रदेश के कटनी में एक गरीब आदिवासी किसान के पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसे पता चला कि उसके नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाखों का लोन निकाला गया है।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Akash Dewani

Feb 25, 2025

Scam with farmer in the name of Kisan Credit Card Scheme in katni mp

Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के कटनी का है, जहां एक गरीब आदिवासी किसान के नाम पर 18 लाख रूपए का लोन निकालकर धोखाधड़ी की गई। किसान का आरोप है कि बैंककर्मी ने मिलीभगत कर उसके नाम पर दो खाते खुलवाए और सारे दस्तावेज व एटीएम कार्ड लेकर रकम हड़प ली। जब बैंक से नोटिस आया, तब किसान को इस घोटाले का पता चला।

सरकारी योजना के नाम पर फंसाया

कटनी के ठुठिया बिजौरी गांव में रहने वाले 47 साल के किसान लालजी सिंह गोंड़ के पास कुल 18 एकड़ खेती की जमीन है। वे इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। करीब दो साल पहले एक्सिस बैंक के एक कर्मचारी अंकुर श्रीवास ने उनसे संपर्क किया और सरकारी योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन दिलाने का वादा किया। इस बहाने से 24 जुलाई 2021 को फॉरेस्टर ग्राउंड स्थित बैंक में उनके नाम से दो खाते खोले गए। एक खाता 921030029146885, जिसकी लोन सीमा 4,50,000 रूपए तय की गई। वहीं, दूसरा खाता 921030029146908, जिसकी लोन सीमा 11,00,000 रूपए रखी गई।

यह भी पढ़े-5 साल के छात्र से धुलवाई पैंट, एमपी के प्राइवेट स्कूल में टीचर की क्रूरता, FIR दर्ज

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?

लालजी सिंह का आरोप है कि बैंककर्मी ने उनके साथ धोखा करते हुए रजिस्टर्ड मोबाइल सिम, एटीएम और पासवर्ड ले लिए। शुरुआत में मामूली रकम दी गई और कहा गया कि पूरी रकम बाद में मिलेगी, लेकिन इसके बाद किसान को एक भी पैसा नहीं दिया गया। हाल ही में जब बैंक से 18 लाख रूपए के बकाया लोन का नोटिस आया, तब उन्हें इस जालसाजी का पता चला। जब लालजी सिंह ने बैंक जाकर जानकारी ली, तो पता चला कि उनके खातों से एटीएम और चेक बुक के जरिए बार-बार पैसे निकाले गए। इतना ही नहीं, सरकारी योजनाओं के तहत उनके खाते में आई सहायता राशि भी निकाल ली गई।

यह भी पढ़े - केंद्रीय गृहमंत्री आज एमपी में, जानिए किस बेहद खास शादी के लिए उज्जैन जाएंगे अमित शाह

कलेक्टर और एसपी से गुहार

इस धोखाधड़ी से परेशान किसान ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की और बैंक कर्मचारियों व दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बता दें कि, यह मामला अकेले लालजी सिंह का नहीं है। हाल ही के समय में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के नाम पर फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आए हैं। कई बैंककर्मी और दलाल भोले-भाले किसानों को लोन के जाल में फंसाकर उनके नाम पर बड़ी रकम निकाल रहे हैं।