
कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण : फ्रंट लाइन वर्करों में ASP, SDM और CSP को लगा टीका
कटनी/ मध्य प्रदेश समेत देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरु हो चुका है। इसी तर्ज पर प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सरकारी तौर पर सबसे पहले कोरोना काल के फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। इसी तर्ज पर प्रदेश के कटनी में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तीसरे दिन गुरुवार को कटनी एएसपी, एसडीएम और सीएसपी को कोविड वैक्सीन लगाई गई।
इन अधिकारियों को लगा कोविड वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन के द्वितीय चरण में राजस्व, पुलिस और नगरीय निकाय विभाग के फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीनेशन के तीसरे दिन गुरूवार को एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम बलबीर रमण, सीएसपी शशिकांत शुक्ला सहित अन्य राजस्व और पुलिस के अधिकारियों ने टीका लगवाया।
सोमवार से शुरु हुआ है वैक्सीनेशन का दूसरा चरण
आपको बता दें कि, प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बाद फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य सोमवार से शुरु हुआ है, जिसके तहत कटनी जिले में भी वैक्सीनेशन साईट्स पर फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 का पहला डोज दिया जा रहा है। कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में गुरुवार को भी वैक्सीनेशन का कार्य विभिन्न टीका करण केन्द्रों पर किया गया।
पुलिस ने यातायात जागरूकता के लिए किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन - video
Published on:
11 Feb 2021 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
