1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

Video: भजनों से गूंजी शहर की सड़कें, जमकर झूमे श्रद्धालु, कोतवाली पुलिस लाइन में भागवत कथा के लिए धूमधाम से निकली शोभायात्रा

पुलिस लाइन सिटी कोतवाली परिसर स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया है। श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के लिए नगर में भव्य शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ हुई। सिर पर कलश धारण किए युवतियां, व महिलाएं चल रहीं थीं। वहीं बैंडबाजा व संगीत की धुन पर नाचते-झूमते श्रद्धालु चल रहे थे। शहर के विभिन्ना मार्गों से होती हुई शोभायात्रा आयोजन स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई।

Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 04, 2020

कटनी. पुलिस लाइन सिटी कोतवाली परिसर स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया है। श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के लिए नगर में भव्य शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ हुई। सिर पर कलश धारण किए युवतियां, व महिलाएं चल रहीं थीं। वहीं बैंडबाजा व संगीत की धुन पर नाचते-झूमते श्रद्धालु चल रहे थे। शहर के विभिन्ना मार्गों से होती हुई शोभायात्रा आयोजन स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर व लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधि-विधान से पूजन आरती की गई। शोभायात्रा में श्री बजरंग बाल रामायण समाज के सदस्यों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। नरेंद्र खंताल ने एक से बढ़कर भजन पेश किए, जिसमें श्रद्धालुओं ने गोता लगाया।

 

कोयला ढुलाई के लिए एक माह तक बढ़ी यात्रियों की परेशानी, सप्ताह में दो दिन रद्द रहेगी बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, मैमू और ये ट्रेनें भी प्रभावित

 

हुआ देवपूजन
आयोजन समिति ने बताया कि कथा व्यास पं. प्रशांत शास्त्री वृंदावनधाम हैं। कथा व्यास के सानिध्य कलश यात्रा आयोजित हुई। 6 जनवरी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 7 जनवरी को गोवर्धन पूजा और 8 जनवरी को रुकमणि विवाह कार्यक्रम होगा। 9 जनवरी को हवन पूर्णाहुति व 10 जनवरी को भंडारे के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। कलश यात्रा के बाद वेदपाठी बाम्हणों द्वारा बैठकी कराई गई। देव पूजन के बाद कथा व्यास ने भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए भागवत के महात्म का वर्णन किया। मूल पाठ सुबह 7.30 बजे से 12 बजे तक होगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक प्रवचन होंगे। इस दौरान कोतवाली टीआइ विजय विश्वकर्मा, दुगेश तिवारी, दिनेश तिवारी, गणेश मिश्रा, दीपक तिवारी, श्रवण मिश्रा, रावेंद्र द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।